Bharat Express

JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी, अब इस दिन आएगा रिजल्ट

JEE Main 2025 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 Session 2 की आंसर की, रिस्पॉन्स शीट और प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स 13 अप्रैल 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

JEE Main Answer Key 2025 Session 2

JEE Main Answer Key 2025 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 की आंसर की जारी कर दी है. इसके साथ ही, कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्नपत्र की पीडीएफ भी रिलीज कर दी गई है. सभी दस्तावेज़ जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. कैंडिडेट्स को अपनी आंसर की डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा.

आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका

NTA ने सबसे पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की है. अगर किसी कैंडिडेट को इसमें कोई उत्तर गलत लगता है तो वह आपत्ति दर्ज कर सकता है. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2025 है. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि

  • आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी: 11 अप्रैल 2025
  • आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख: 13 अप्रैल 2025
  • रिजल्ट जारी: 17 अप्रैल 2025

JEE Main 2025 आंसर की डाउनलोड ऐसे करें

  • जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  खोलें.
  • “JEE Main Answer Key 2025 Session 2” लिंक पर क्लिक करें
  • एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • स्क्रीन पर आंसर की का लिंक दिखाई देगा
  • डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें

JEE Mains 2025 Session 2 Answer key link

ऐसे करें डाउनलोड JEE Main Response Sheet 2025

  • सबसे पहले जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • फिर पेज को लॉगिन करें
  • “Response Sheet with Answer Key” लिंक पर क्लिक करें
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और सेव करें.

जेईई एडवांस फीस जमा कराने की लास्ट डेट

जेईई एडवांस के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 मई शाम 5 बजे तक है. 3,200 रुपये फीस देनी होगी. महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये है.

ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2025: ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए 111 पदों पर निकाली सरकारी भर्तियां, इस Direct Link से जल्द करें अप्लाई

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest