लॉन्च हुआ Jio 5G
Jio 5G Services launched: रिलायंस जियो तेजी से True-5G नेटवर्क को रोल आउट करने में लगी है. इसी क्रम में जियो ने बुधवार को पुणे (Pune) में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की शुरूआत कर दी है. इससे पहले रिलायंस जियो ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में True-5G सेवाएं शुरू कर दी गई थीं.
दिल्ली-एनसीआर के बाद अब इस लिस्ट में पुणे का सबसे नया नाम है. इससे जियो के ग्राहक को अच्छी कवरेज और अत्याधुनिक जियो 5जी नेटवर्क का फायदा उठा सकते है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस पहले ही शुरू कर चुका है.
ये भी पढ़ें- Tata के हाथों बिकने जा रही Bisleri, पानी का बॉटल बेचने वाली कंपनी के चेयरमैन हुए भावुक
12 शहरों में शुरू हो चुकी है True-5G सर्विस
जियो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि ‘जियो True-5G सेवाएं 12 शहरों में शुरू होने के बाद अब बड़ी संख्या में ग्राहकों ने जियो वेलकम ऑफर में पंजीकरण करवा लिया है. ग्राहकों के अनुभव और फीडबैक से 5जी नेटवर्क को तैयार करने में काफी सहयोग मिल रहा है.’ इसके तहत शहर के अधिकांश हिस्सों में स्टैंडअलोन True-5G नेटवर्क उपलब्ध करवाया जा रहा है.
मिलेगी 1 Gbps तक की स्पीड
टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि पुणे के यूजर्स को अब असीमित 5G डेटा के साथ 1 गीगाबाइट्स प्रति सेकंड (1Gbps) तक की इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है. True 5G नेटवर्क का डाटा अनुभव 500 Mbps से 1Gbps के बीच कहीं भी ब्रेकनेक स्पीड पर बेहद लो-लेटेंसी पर लॉन्च किया जा सकता है, जो विभिन्न वर्टिकल में इसका उपयोग करना सक्षम बना सकता है.
बता दें कि पुणे में छात्रों की बड़ी संख्या निवास करती है और यह देश के IT हब के तौर पर भी जाना जाता है. ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग में भी पुणे का पहला स्थान है. बुधवार से शुरू किया गया जियो वेलकम ऑफर पुणे के सभी जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अनलिमिटेड डेटा के साथ 1Gbps तक की स्पीड पाने के लिए आमंत्रित करता है.
-भारत एक्सप्रेस