Bharat Express

Reliance जियो ने लॉन्च किया Jio Bharat फोन, कीमत सिर्फ ₹999, सवा सौ रुपये में मिलेगा 14 GB डेटा

Reliance JIO BHARAT PHONE: रिलायंस जियो ने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए Jio Bharat V2 फोन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी इसमें ग्राहकों को कई बड़े ऑफर भी दे रही है.

रिलायंस जियो का नया फीचर फोन (image source- https://twitter.com/reliancejio )

Jio Bharat V2 Phone: भारत के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने देश में अपना एक नया फोन लॉन्च किया है. उस फोन का नाम है- जियो भारत फोन, जो 1 हजार रुपये से भी कम कीमत में लोगों के लिए उपलब्‍ध रहेगा. रिलायंस जियो कंपनी की ओर से बताया गया है कि जियो भारत-V2 फोन मार्केट में सिर्फ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी इसमें ग्राहकों को कई बड़े ऑफर भी दे रही है.

रिलायंस जियो की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जियो भारत-V2 फोन का देशभर के 6500 तहसील में बीटा ट्रायल किया जाएगा. इस फोन का एनुअल प्लान 1234 रुपए का आएगा, जिसमें 168 GB का डेटा प्लान (हर दिन 0.5 GB) मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह दूसरे ऑपरेटर के प्लान से 25% सस्ता है.

2G मुक्त भारत के तहत लॉन्च किया गया नया फोन
जियो भारत-V2 फोन को लॉन्च करते हुए रिलायंस जियो कंपनी की तरफ से कहा गया कि इस फोन को 2G मुक्त भारत के तहत लॉन्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह नया फोन एक 4G फोन है. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें कुल 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. इस वजह से देश की कोई भी प्रमुख भाषा को बोलने वाला व्यक्ति इसे आसानी से इस्‍तेमाल कर सकेगा.

दो रिचार्ज प्लान भी किए गए जारी
रिलायंस जियो ने नया 4G फोन लॉन्च करने के साथ ही दो रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं. जियो भारत-V2 फोन का मासिक प्लान 123 रुपये से शुरू होता है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में पूरे 28 दिन के लिए कुल 14GB डाटा मिलेगा, यानी ग्राहक एक दिन में 500MB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने ये फोन खरीदने वालों के लिए एक वार्षिक प्लान भी लॉन्च किया है. इसके लिए ग्राहकों को 1234 रुपये देने पड़ेंगे. बता दें कि जियो भारत-V2 एक फीचर फोन है, जिसके जरिए कंपनी देश के उन 25 करोड़ ग्राहकों को टारगेट करना चाहती है जो अभी भी 2G प्लेटफॉर्म पर हैं.

यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, सिर्फ 198 रुपये में एक महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड डाटा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read