Jio recharge plane
Jio Cheap recharges: रिलायंस जियो के पास अपने उपभोक्ताओं के लिए हमेशा से किफायती प्लान्स मौजूद रहे हैं. जियो अपने 4G फोन यूज़र्स के लिए कम दामो में अनलिमिटेड कॉल के साथ मैसेज करने का प्लान ऑफर करती है. आज हम जियो के तीन सबसे सस्ते पैकों के बारे में जानेंगे. जियो अपने ग्राहकों को सबसे कम 75 रुपये में प्लान ऑफर करती है.
75 रूपए का प्लान-
जियो ने 75 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है. टेल्को द्वारा अपने एंट्री-लेवल 39 रुपये और 69 रुपये के प्लान को बंद करने के कुछ ही समय बाद जियो ने ये प्लान लांच किया. जियो के उपयोगकर्ताओं के लिए बाय -1, गेट -1 ऑफर भी है. जियो का नया 75 रुपये का प्लान प्रति दिन 100MB डेटा ,किसी भी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 50SMS और इस पैक में ग्राहकों को जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है. यह योजना बिना किसी और लागत के अतिरिक्त 200MB डेटा भी प्रदान करती है. यह योजनाएं केवल उन उपयोगकर्ताओं के लिए लागू होती हैं जिनके पास जियो का फोने है.
जियो का 91 वाला प्लान-
जियो के नए प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे, इसलिए ग्राहकों के पास मौजूदा कीमतों पर प्लान लेने के लिए अभी भी दो दिन बाकी हैं. जियो ने 79 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 91 रुपये कर दिया गया है, लेकिन समान फायदे मिलते हैं. प्लान में 3GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50 एसएमएस मिलते हैं. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस पैक में ग्राहकों को जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है.
यह भी पढ़ें-Business: मालामाल कर देगी रबड़ की खेती, 40 साल तक होगी तगड़ी कमाई
जियो के 125 का प्लान-
यह प्लान प्रतिदिन 0.5GB डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रदान करता है. इसका मतलब ग्राहक को कुल 11.5 जीबी इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी इसके अलावा आपको 23 दिनों की वैधता के साथ 300 एसएमएस संदेश मिलते हैं और साथ ही जियो ऐप सुइट का एक्सेस भी मिलता है. इस पैक में ग्राहकों को जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.