Bharat Express

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी का बड़ा संदेश- 4G और 5G के युग में माताजी और पिताजी से बड़ा कोई ‘जी’ नहीं

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं को महत्‍वपूण संदेश दिया.

mukesh_ambani_6_0-sixteen_nine

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

Mukesh Ambani: देश के सफलतम व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज के युवा 4G-5G को लेकर काफी उत्साहित हैं, ले‍किन इस दुनिया में माताजी और पिताजी से बड़ा कोई ‘G’ नहीं है. युवाओं को माता-पिता के संघर्ष और त्‍याग को कभी नहीं भूलना चाहिए. मुकेश अंबानी पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को यह याद रखना चाहिए कि आपके सफलता में माता-पिता का ही योगदान रहता है. आगे उन्‍होंने कहा कि आपकी सफलता का माता-पिता बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह उनका जीवनभर का सपना होता है.

भारत के अमृत काल की शुरुआत

मुकेश अंबानी ने कहा कि क्लीन एनर्जी रिवोल्यूशन, बायो एनर्जी रिवोल्यूशन और डिजिटल रिवोल्यूशन आने वाले वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर में 4G और 5G की शुरुआत की थी, जिससे देश में डेटा की खपत में कई गुना बढ़ गई है. साथ ही इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह बैच ऐसे साल में ग्रेजुएट हो रहा है, जब भारत के अमृत काल की शुरुआत होने जा रही है. हमारी परंपरा में अमृत काल को किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस काल में भारत के अभूतपूर्व आर्थिक विकास देखने को मिलेगा और अवसरों की बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Business: कम निवेश और मोटी कमाई…हर महीने 2 लाख तक का फायदा, जाने इस शानदार बिजनेस के बारे में सबकुछ

2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की होगी देश की इकोनॉमी- मुकेश अंबानी

छात्रों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि अभी भारत की इकाेनाॅमी 3 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है जो वर्ष 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. इस तरह भारत दुनिया की 3 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा. युवाओं को साथ बात चित में उन्‍होंने कहा कि क्लीन और बायो एनर्जी रिवोल्यूशन से सस्टेनेबल एनर्जी मिलेगी, जबकि डिजिटल रिवोल्यूशन से हमें ऊर्जा को सुगम तरीके से इस्‍तेमाल करने में सहायता देगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read