Bharat Express

बिना OTP और पिन के अब आधार कार्ड से कीजिए पैसों का ट्रांजैक्शन, घर बैठे इस तरह उठाएं सुविधा का लाभ

Money Transfer By Aadhaar Card: आधार के जरिए होने वाले इस पेमेंट में अन्य सिस्टम की तरह पैसों के लिए किसी ओटीपी और पिन की जरूरत नहीं होती है.

Adhar Payment

सांकेतिक तस्वीर

Money Transfer By Aadhaar Card: बदलते तकनीक के दौर में आज आधार कार्ड न केवल हमारी पहचान का प्रमाण है, बल्कि इसकी मदद से हमारे कई काम आसान हो सकते हैं. जहां सरकारी दस्तावेजों से लेकर कई अन्य जगह इसकी उपयोगिता है, वहीं इसकी मदद से हम पैसे भी निकाल सकते हैं. इसके अलावा केवल आधार कार्ड के उपयोग से हम अब एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.

इस तकनीक की मदद से कर पाएंगे यह काम

इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ही वह तकनीक है जिसकी मदद से यह काम आसान हुआ है. नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सिस्टम को विकसित करने का काम किया है. अब केवल कहीं भी आप अपना आधार नंबर एंटर करते हुए और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक डिटेल देने की भी जरूरत नहीं है. यह काफी सेफ भी है.

UPI पर आधारित है यह सिस्टम

आधार के जरिए होने वाला यह पेमेंट UPI (सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. बैंक आधारित यह मॉडल आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए किसी भी ATM, मोबाइल डिवाइस और कियोस्क पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. अन्य सिस्टम की तरह इसमें पैसों के लिए किसी ओटीपी और पिन की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा अगर आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो उन्हें एक ही आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है.

कौन-कौन सी सुविधाएं देता है AePS

इस सिस्टम की मदद से न केवल पैसे निकाले जा सकते हैं, बल्कि खाते में उपलब्ध बैलेंस की जांच भी की जा सकती है. इसके अलावा पैसे जमा भी किए जा सकते हैं. आप चाहें तो एक आधार नंबर से दूसरे आधार नंबर पर फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग की यह सुविधा बिना बैंक गए बैंक की बुनियादी सुविधाओं का लाभ देती है.

इसे भी पढ़ें: Twitter Blue Tick Legacy Account: नहीं जाएगा पहले से वेरिफायड ब्लू टिक? Twitter के गाइडलाइन में हुआ बड़ा बदलाव

कैसे लें इस सुविधा का लाभ

AePS का उपयोग करने के लिए आपको बैंकिंग कॉरस्‍पोडेंट के पास जाना होगा. बैंकों डिजिटल लेनेदेन के लिए इन्हें अधिकृत करते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें घर भी बुलाकर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. वहीं CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के संचालक भी यह सेवा देते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read