ओप्पो का 50 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च
Oppo बजट सेगमेंट में Oppo A58x 5G फोन लेकर आया है. प्रीमियम लुक वाला यह फोन Oppo A56 5G का टोन्ड-डाउन वर्जन है. कंपनी ने इसे पिछले महीने चीन में पेश किया था. Oppo A58x 5G एक किफायती 5G फोन है, जो HD+ डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 700 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा से लैस है. यह 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है. हुड के तहत, यह ओप्पो स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है, जिसे माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है.
यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है। Oppo A58x 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,200 युआन (करीब 14,200 रुपये) है। कंपनी ने इसे ब्रीज पर्पल, ट्रैंक्विल ब्लू और स्टार ब्लैक रंग में पेश किया है.
ओप्पो A58x 5G स्पेसिफिकेशन
Oppo A58x 5G में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. यह 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 600 निट्स तक ब्राइटनेस, 90 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 90 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन प्रदान करता है. फोन Android 12 ओएस और ColorOS 12.1 पर चलता है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, घर में है शादी तो चेक लें रेट
Oppo A58x 5G में डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया गया है। यह 6GB और 8GB LPDDR4x रैम के साथ आता है. फोन 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज से लैस हैं. ज्यादा स्टोरेज के लिए डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
डुअल कैमरा सेटअप
Oppo A58x में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. डिवाइस के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल है. इसके अलावा इसमें एक एलईडी फ्लैश भी है.
कनेक्टिविटी के लिए A58x फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS, एक USB-C पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.