Bharat Express

SBI News: अब FD पर अधिक ब्याज देगा SBI, सीनियर सिटिजन को होगा खास फायदा, पढ़ें पूरी जानकारी

SBI FD Rate Hike: एसबीआई ने 46 से 179 दिन की अवधि वाले एफडी पर अब 25 से 75 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है.

SBI

फोटो-सोशल मीडिया

SBI FD Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर अधिक ब्याज देने की घोषणा की है. कुछ खास टेन्योर के लिए मिलने वाली एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर एसबीआई ने कल यानी 15 मई को घोषणा की है. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास ₹2 करोड़ से कम का डिपॉजिट है. ऐसे में एफडी करवाना वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है.

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इससे पहले पिछले साल 27 दिसंबर, 2023 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया था तो वहीं ताजा खबर के मुताबिक एसबीआई ने 46 से 179 दिन की अवधि वाले एफडी पर अब 25 से 75 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है. इससे पहले मिलने वाले ब्याज दर के मुकाबले अब अधिक ब्याज मिलेगा. बता दें कि एसबीआई निवेश की अवधि के आधार पर अलग-अलग एफडी ब्याज दरें प्रदान करता है. नई घोषणा के मुताबिक एसबीआई ने सीनियर सिटिजन को खास फायदा दिया है.

ये भी पढ़ें-“सीएम योगी का हटना अब लगभग तय है…” अरविंद केजरीवाल ने इन 4 बातों से PM मोदी पर साधा निशाना, इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

जानें क्या होगा सीनियर सिटिजन को फायदा?

एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को FD में अतिरिक्त लाभ देता है. उनको आम लोगों से 50 बेसिस प्वॉइंट अधिक ब्याज दिया जाता है. इसलिए ताजा ब्याज दरें बढ़ने के बाद सीनियर सिटिजन को 7 दिन से 10 साल तक के एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है. बता दें कि एफडी पर नई ब्याज दरों का लाभ केवल भारतीय निवासी वरिष्ठ नागरिकों को ही दिया जाएगा.

जानें आम लोगों के लिए क्या है SBI की नई ब्याज दरें?

7 दिन से 45 दिन – 3.50 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन – 5.50 प्रतिशत (पहले 5.25%)
180 दिन से 210 दिन – 6.00 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम – 6.25 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम – 6.80 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम – 7.00 प्रतिशत (सबसे ज्यादा ब्याज दर)
3 साल से 5 साल से कम – 6.75 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक – 6.50 प्रतिशत

जानें सीनियर सिटिजन के लिए एफडी पर अब क्या होगी नई ब्याज दरें?

7 दिन से 45 दिन- 4 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन- 6.00 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन- 6.50 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम 6.75 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम पर 7.30 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम 7.50 प्रतिशत (सबसे ज्यादा ब्याज दर)
3 साल से 5 साल से कम: 7.25 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: 7.50 प्रतिशत

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read