बैंक ने बढ़ा दी होम और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें
Kotak Mahindra Bank’s MCLR Rate: देश के प्राइवेट सेक्टरके बड़े बैंक में से एक कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला लिया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला लिया है. बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर में 0.20% की कटौती कर दी है, जिसके बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दर 8.75% से घटकर 8.55% पर पहुंच गई है. इसके साथ ही बैंक ने अन्य अवधियों के लिए MCLR दरों में इजाफा कर दिया है.
बैंक ऑटो, होम और पर्सनल लोन जैसे ज्यादातर ऋणों के लिए एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर (MCLR)दर का यूज करते हैं. कोटक बैंक की ओर से नई एमसीएलआर दरें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई हैं. ये दरें 16 नवंबर से प्रभावी मानी जा रही है. बैंक मासिक आधार पर अपनी एमसीएलआर(MCLR) दरों की समीक्षा करते हैं. बैंक ने एक दिन से लेकर तीन साल तक की अन्य अवधि के लोन के लिए नई दरें 7.80 से 9.05% तक बढ़ाने का फैसला लिया है.