प्रतीकात्मक तस्वीर
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स) में 5 बेसिस पॉइंट (bps) तक वृद्धि करने का फ़ैसला किया है. लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सबकुछ महंगा होने वाला है. इसका असर वर्तमान कर्जधारकों पर भी पड़ने वाला है और इसकी ईएमआई भी बढ़ने वाली है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक़, बैंक ने सभी अवधियों में MCLR में 5 बीपीएस की वृद्धि कर दी है. इससे पहले, 01-11-2022 को, PNB ने सभी अवधियों के लिए MCLR में 30 बीपीएस की वृद्धि कर दी थी. एमसीएलआर/आरएलएलआर + बीएसपी से जुड़े अग्रिमों पर ब्याज दर वर्तमान में 0.25% तक देखने को मिला है.
PNB और बैंक ऑफ इंडिया का MCLR
PNB की नई दर 1 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी. ओवरनाइट MCLR को 7.40% से बढ़ाकर 7.45% करने का फ़ैसला लिया गया है, 1 महीने की MCLR को 7.45% से बढ़ाकर 7.50% हुआ है, तीन महीने की MCLR को 7.55% से बढ़ाकर 7.60% किया गया है, छह महीने की MCLR को 7.75% से बढ़ाकर 7.80% किया गया है. 1 साल की MCLR 8.05% से बढ़कर 8.10% और 3 साल की MCLR 8.35% से बढ़कर 8.40% किया गया है.
ये भी पढ़े- LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा? यहां चेक करें रेट
ज्यादा चुकानी होगी EMI
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी के वजह से PNB के जिन ग्राहकों ने कर्ज लिया है, उन्हें अब अधिक EMI चुकानी पड़ेगी . नई कार ऋण पर, एक वर्ष का एमसीएलआर+0.10% वर्तमान में 8.15% है, और पुरानी कार ऋण के लिए एक वर्ष का एमसीएलआर+1.10% वर्तमान में 9.15% कर दिया गया है.
बैंक के शुद्ध लाभ में आई कमी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत घटकर 411 करोड़ रुपये हो गया है . बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज के लिए उच्च प्रावधान के कारण शुद्ध लाभ में कमी देखने को मिली है . एक साल पहले की इसी तिमाही से बैंक को 1,105 करोड़ रुपये का लाभ मिला था .