वन दारोगा पद पर निकली बंपर भर्ती
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालो के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2022 है. इस भर्ती की खास बात ये कि 40 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
पद नाम और संख्या
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें
वन दरोगा के 701 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
• अनारक्षित वर्ग के लिए 288 पद,
• अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 120 पद,
• अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 20 पद,
• अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 160 पद और
• EWS वर्ग के लिए 70 पद आरक्षित किये गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास PET- 2021 का स्कोर कार्ड होना चाहिए इसके अलावा किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त भूगर्भ विज्ञान, मैथ्स, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान विषयों में से दो या इससे अधिक विषय में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए है.
आयु सीमा
वन दरोगा पदों के लिए 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई को 21 वर्ष से कम और 1 जुलाई 2022 को 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदन तिथि
इन पदों के लिए 17 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू किया गया. आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2022 तक हैं.
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस