हवाई यात्रियों को बड़ी राहत
International passengers: केंद्र सरकार ने सोमवार यानि कि 21 नवंबर को हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, सरकार ने इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) को रद्द करने का फैसला लिया है, यानी अब भारत आने वाले किसी भी यात्री को इस फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं पडेगी. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स की जानकारी लेने के लिए इस फॉर्म को शुरू किया था. इसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिलकर बनाया था. ये खबर हवाी यात्रियों के लिए खास है क्योंकि इस फॉर्म को भरने के साथ कई दस्तावेज लगाने पड़ते थे, जिसमें हजारों रुपये का खर्च होता था. अब ये खर्च बच जाएगा. तो आइए जानते हैं कैसे?
एयर सुविधा फॉर्म क्या है?
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
सभी पैसेंजर को एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ता था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए काफी जरूरी माना जाता था. इसमें वे अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी साक्षा करते हैं. ये पूरी प्रकिया एक ऑनलाइन पोर्टल पर तैयार की जाती है. इसे बोर्डिंग से पहले भरना पड़ता था. आपको बता दें कि अभी भी विदेश यात्रियों को भारत में आने के लिए कई तरह के फॉर्म भरने पड़ते है. ये फॉर्म कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शुरू किया गया था.
ये भी पढ़े– LPG Cylinders: एलपीजी गैस कनेक्शन पर मिलता है 40 लाख तक का बीमा कवर, जानें क्या है क्लेम का प्रोसेस
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.