Bharat Express

What Is eSIM: आप जानते हैं आखिर क्या होता है eSIM? यहां जानें फिजिकल सिम कार्ड से कितना होता है अलग

What Is eSIM: एक नई तकनीक आई है जिसे eSIM कहा जाता है. ये एक डिजिटल सिम है, जो फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है.

eSIM

What Is eSIM: आज के डिजिटल युग में तकनीक तेजी से बदल रही है और स्मार्टफोन के सिम कार्ड भी अब नए रूप में सामने आ रहे हैं. पहले जहां बड़े आकार के सिम कार्ड होते थे अब नैनो सिम का चलन है और अब एक नई तकनीक आई है जिसे eSIM (एंबेडेड सिम) कहा जाता है. ये एक डिजिटल सिम है, जो फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आइए इसके बारे में जानते हैं…

eSIM क्या है? (What Is eSIM)

eSIM का पूरा नाम Embedded Subscriber Identity Module है. यह एक वर्चुअल सिम कार्ड होता है, जिसे फोन के अंदर इंबेडेड (अंतर्निहित) किया जाता है. यानी इसे फोन में अलग से लगाने की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि इसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक्टिवेट किया जाता है. eSIM तकनीक का उपयोग स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच, टैबलेट और अन्य इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइसों में भी किया जाता है.

eSIM और फिजिकल सिम में अंतर

eSIM और पारंपरिक फिजिकल सिम में कई महत्वपूर्ण अंतर हैं. सबसे बड़ा अंतर यह है कि eSIM को सिम कार्ड की तरह फोन से निकालने की जरूरत नहीं होती. यह फोन के अंदर ही इंबेडेड होता है और सॉफ्टवेयर के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है. दूसरी तरफ, फिजिकल सिम को बार-बार निकालने और बदलने की जरूरत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सावधान! iPhone और Android यूजर्स इन PDF फाइल्स को गलती से भी न खोलें, हैकर्स की है नई चाल

eSIM के फायदे (What Is eSIM)

दो सिम का उपयोग: एक ही फोन में eSIM और फिजिकल सिम दोनों को इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऑपरेटर बदलाव: बिना नया सिम खरीदे आप ऑपरेटर बदल सकते हैं.

सुरक्षा: चूंकि eSIM को फोन से निकाला नहीं जा सकता, ऐसे में चोरी होने पर ट्रैकिंग करना आसान होता है.

फोन का डिजाइन: स्मार्टफोन के डिजाइन में बैटरी या अन्य फीचर्स के लिए ज्यादा जगह मिलती है.

त्वरित एक्टिवेशन: eSIM को QR कोड स्कैन करके कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट किया जा सकता है.

किन डिवाइसेस में मिलता है eSIM सपोर्ट?

eSIM का सपोर्ट प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे Apple, Samsung, Google Pixel और अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलता है. इसके अलावा, Apple Watch, Samsung Galaxy Watch जैसी स्मार्टवॉच और कुछ लैपटॉप में भी eSIM तकनीक का उपयोग किया जा सकता है.

भारत में eSIM की उपलब्धता

भारत में eSIM सुविधा प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) द्वारा प्रदान की जाती है. इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करना होता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read