Bharat Express

सावधान! iPhone और Android यूजर्स इन PDF फाइल्स को गलती से भी न खोलें, हैकर्स की है नई चाल

Cyber Fraud: साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि iPhone और Android यूजर्स को अब PDF फाइल्स से सतर्क रहने की जरुरत है.

Cyber Fraud

Cyber Fraud: हाल ही में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ Zimperium ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि iPhone और Android यूजर्स को अब PDF फाइल्स से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. इन फाइल्स में छिपे वायरस और हानिकारक लिंक आपकी व्यक्तिगत जानकारी और क्रेडेंशियल्स चुराने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं. ये खतरा अब बढ़ चुका है, क्योंकि हैकर्स अब ऐसी PDF फाइल्स तैयार कर रहे हैं जो पारंपरिक सुरक्षा जांच से बच सकती हैं.

कैसे काम करता है ये अटैक? (Cyber Fraud)

साइबर अपराधी अक्सर प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे United States Postal Service (USPS) के आधिकारिक संदेशों के रूप में इन संक्रमित PDF फाइल्स को भेजते हैं. इन फाइल्स के अंदर हानिकारक लिंक होते हैं, जो यूजर्स के डिवाइस को संक्रमित कर सकते हैं. इन लिंक को छिपाने के लिए हैकर्स अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ये सुरक्षा सॉफ़्टवेयर द्वारा पकड़ी न जा सकें. इसके अलावा मोबाइल डिवाइस की छोटी स्क्रीन और सुरक्षा सॉफ़्टवेयर की सीमित क्षमता के कारण यूजर्स इन फाइल्स की जांच ठीक से नहीं कर पाते और इससे उनका डेटा खतरे में पड़ जाता है.

रिपोर्ट में क्या है नया?

Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, 20 से अधिक संक्रमित PDF फाइल्स और 630 से अधिक फिशिंग पेजों की पहचान की जा चुकी है. ये खतरा 50 से अधिक देशों के यूजर्स को प्रभावित कर सकता है. ये साइबर अपराधियों का नेटवर्क धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और इसलिए सुरक्षा सावधानियों को अपनाना पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय बजट से पहले बड़ी सौगात, सात रुपये सस्ता हुआ एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर

खुद को कैसे रखें सुरक्षित? (Cyber Fraud)

-अनजानी PDF फाइल्स से बचें: किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त PDF फाइल्स को खोलने से बचें, खासकर जब वह संदर्भ के बिना भेजी गई हो.

-सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर से वेरिफाई करें: फाइल को खोलने से पहले उसे किसी विश्वसनीय सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर से स्कैन करवा लें, ताकि उसमें कोई हानिकारक वायरस या लिंक हो तो वह पकड़ में आ जाए.

-अंजान लिंक से सावधान रहें: अनजान नंबर या मेल्स से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि साइबर अपराधी अक्सर इन लिंक को अर्जेंट या ऑफिशियल दिखाकर भेजते हैं.

-सॉफ़्टवेयर अपडेट रखें: अपने डिवाइस के सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें, ताकि सुरक्षा फीचर्स नए खतरों का मुकाबला करने के लिए मजबूत रहें.

-इन सावधानियों को अपनाकर आप अपने मोबाइल डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं और साइबर अपराध से बच सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read