Bharat Express

आपके पास कितने होने चाहिए बैंक अकाउंट, एक से अधिक होने पर क्‍या होगा नुकसान?

Saving accounts

प्रतीकात्मक तस्वीर

Saving Accounts: सभी बैंक ग्राहकों को जोड़ने के लिए कई तरह के आकर्षक योजनाओं की पेशकश करते हैं. सभी बैंकों की ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाएं अलग-अलग हो सकती हैं, जो लोगों को खाता खोलने के लिए प्रेरित करती हैं. ऐसे में आपके पास एक से अधिक खाते हो सकते हैं. इसके अलावा एक से अधिक बैंक अकाउंट ओपेन होने के अलग-अलग कारण भी हो सकते हैं.

वहीं अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं, तो आइए जानते हैं आपको कितने अकाउंट रखने चाहिए और एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने पर क्‍या नुकसान या परेशानी आ सकती है.

मिनिमम बैलेंस

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्‍यकता होती है. बैंक सर्विसिंग और खाते को बनाए रखने की लागत को ध्यान में रखते हुए इस न्यूनतम शेष राशि पर निर्णय लेते हैं और जब न्यूनतम शेष राशि नहीं रखी जाती है तो वे विशेष शुल्क भी लगा सकते हैं.

अब, जहां एक या दो बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि रखना सुविधाजनक है, वहीं कई खातों में मिनिमम बैलेंस बना कर रखना चुनौती भरा हो सकता है. ऐसे में आपके खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर आपको अलग से चार्ज देना पड़ सकता है.

विड्रॉल लिमिट

कुछ बचत खातों से जुड़े डेबिट कार्ड में धन निकालने की हर दिन की सीमा होती है. ऐसे में एक से अधिक खाते होना मददगार हो सकता है. आप विभिन्न खातों से बड़ी राशि निकाल सकते हैं.

आपके पास कितने बचत खाते होने चाहिए

आप आवश्‍यकता अनुसार बचत खाते को रख सकते हैं. अगर आप अधिक पैसों को लेनदेन करते हैं तो आप एक दो या उससे अधिक के सेविंग अकाउंट को रख सकते हैं, ताकि आवश्‍यकता के समय आसानी से निकाल सकें. वहीं अगर पैसा कम है, तो आप आवश्‍यकता के अनुसार सेविंग बैंक अकाउंट रख सकते हैं.

कैसे कराएं अकाउंट क्‍लोज

अगर आप केवल एक ही बैंक अकाउंट रखना चाहते हैं, तो आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर क्‍लोजर फॉर्म भरकर अकाउंट को क्‍लोज करा सकते हैं. अकाउंट क्‍लोज होने से पहले आपको उस बैंक अकाउंट के सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा. हालांकि अगर उसमें राशि जमा है, तो उसे निकालकर ही अपना अकाउंट क्‍लोज कराना चाहिए.

Bharat Express Live

Also Read