यूपी के सभी जिलों में पहुंचा जियो ट्रू 5जी
Jio: भारत में अगले महीने क्रिकेट का सबसे बड़ा उत्सव वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहले से ही टिकट का इंतजाम कर लिया है. जिन दर्शकों को टिकट नहीं मिला वो टीवी और स्मार्टफोन पर मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन स्मार्टफोन में लाइव देखते वक्त इंटरनेट काफी परेशान करता है. लेकिन अब डिजिटल दर्शकों के लिए खुशखबरी आई है. दरअसल, ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्टेडियमों और उनके आसपास डाउनलोड स्पीड को बढ़ा दिया है.
61.7Mbps है जियो का डाउनलोड स्पीड
रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी जियो की डाउनलोड स्पीड औसतन 61.7Mbps है. यह भारती एयरटेल से दो गुना और वोडाफोन आइडिया से 3.5 गुना तेज है. इसके अतिरिक्त, Jio की 5G डाउनलोड स्पीड औसत 334.5Mbps है. रिपोर्ट के मुताबिक, ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्टेडियमों में 5G नेटर्वक के मामले में, Jio टॉप पर है. जियो के 5G यूजर्स अपना 50% से अधिक समय 5G नेटवर्क पर बिताते हैं. यह अनुपात एयरटेल के 20.7% से 2.6 गुना अधिक है.
यह भी पढ़ें: जयशंकर और ब्लिंकन की मुलाकात में निज्जर मामले का जिक्र तक नहीं, भारत के कड़े रूख के बाद नरम पड़े ट्रूडो के तेवर
सर्वे में 23 शहरों में जियो टॉप पर
ओपनसिग्नल के आंकड़ों के अनुसार, जियो व्हाट्सएप, स्काइप और फेसबुक मैसेंजर जैसी ओवर-द-टॉप (OTT) वॉयस सर्विस दे रहा है. सर्वे किए गए 40 शहरों में से 23 में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग चार्ट में जियो टॉप पर है. वहीं, एयरटल 22 में आगे है. वोडाफोन 15 शहरों में आगे है. बताते चलें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023,भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होगा. 10 स्टेडियमों में मैच होंगे. रिलायंस जियो की प्रभावशाली डाउनलोड स्पीड और 5G उपलब्धता टेलीकॉम कंपनी को बाजार में एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.