Bharat Express

इस राज्य की महिलाओं को उज्ज्वला योजना में हो सकता है दोगुना फायदा, इतने सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त

Ujjwala Yojana: भारत सरकार देश के इस राज्य की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत दो फ्री सिलेंडर देगी. चलिए जानते है किस राज्य की महिलाओं को मिल सकता है यह लाभ.

उज्ज्वला योजना

उज्ज्वला योजना

Ujjwala Yojana: भारत सरकार की उज्ज्वला योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान करना है. इस योजना के तहत, महिलाएं गैस चूल्हा और सिलेंडर प्राप्त करती हैं और सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी भी दी जाती है.

इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराई जाए, जिससे वे लकड़ी और कोयले के बजाय गैस का इस्तेमाल कर सकें. इस योजना से भारत की करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलता है. अब भारत सरकार देश के इस राज्य की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत एक की जगह 2 फ्री सिलेंडर देगी. चलिए जानते है किस राज्य की महिलाओं को मिल सकता है इसका लाभ.

उज्ज्वला योजना में मिलेंगे 2 सिलेंडर फ्री

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के संदर्भ में, भाजपाने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर में बनती है, तो वहां की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे. यह वर्तमान में मिलने वाले एक सिलेंडर के मुकाबले एक बड़ा लाभ होगा और प्रदेश की महिलाओं के लिए आर्थिक राहत प्रदान करेगा.

इस घोषणा का मकसद चुनावों में भाजपा की संभावित जीत को मजबूत करना और जनता को अपनी योजना के फायदे की जानकारी देना है. यह पहल जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के लाभ को दोगुना कर देगी, जिससे उनका जीवन और भी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Apple ने भारत में लॉन्च की iPhone 16 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

2016 में की शुरु की गई थी उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी और अब तक इस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिल चुका है. यह योजना गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है और इससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read