Bharat Express

Twitter को खा जाएगा जुकरबर्ग का Threads ऐप? 3 दिन में 5 करोड़ डाउनलोड, एलन मस्क को सताने लगी चिंता!

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह ही थ्रेड्स भी एक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट है. इसकी पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) है और विशेष तौर पर इसे इंस्टाग्राम (Instagram) की टीम ने डेवलप किया है.

Threads ऐप

Threads ऐप

माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स (Threads) ने सोशल मीडिया के क्षेत्र में तहलका मचा दिया है. फेसबुक (Facebook) के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 5 जुलाई रात 11.30 बजे इस नए ऐप को लॉन्च किया. महज 2 घंटे के भीतर ही इसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया. वहीं, बीते 3 दिनों में तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. इसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को Twitter के लिए खतरा बताया जा रहा है. थ्रेड्स के बढ़ते प्रचलन से कहीं न कहीं ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) जरूर परेशान होंगे क्योंकि दुनिया में थ्रेड्स को ”ट्विटर किलर” नाम दिया जा रहा है.

क्या है थ्रेड्स ऐप?

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह ही थ्रेड्स भी एक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट है. इसकी पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) है और विशेष तौर पर इसे इंस्टाग्राम (Instagram) की टीम ने डेवलप किया है. कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसे एक भव्य कार्यक्रम के जरिए भारत समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों में लॉन्च किया है. डिटेलिंग की बात करें तो इस पर 500 कैरेक्टर में पोस्ट पब्लिश किया जा सकता है साथ ही 5 मिनट तक के वीडियो, फोटो और लिंक भी शेयर किए जा सकते हैं.

थ्रेड्स एप की बढ़ रही है लोकप्रियता

Twitter को ख़तरा कैसे?

दुनियाभर में ज्यादातर लोग माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट्स का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए करते हैं. ट्विटर के मुकाबले थ्रेड्स मोबाइल फ्रेंडली होने के साथ-साथ नेटवर्क तैयार करने में भी काफी आसान हो जाता है. मसलन, अगर आपके पास इंस्टाग्राम एकाउंट है तो इसके जरिए आप सीधे थ्रेड्स अकाउंट तैयार कर सकते हैं. जबकि, ट्विटर के लिए यह प्रक्रिया नए सिरे से की जाती है. वहीं, थ्रेड्स यूजर्स इंस्टाग्राम के जरिए अपने पूरा नेटवर्क इस प्लेटफॉर्म पर भी जोड़ सकते हैं. जितने फॉलोवर इंस्टाग्राम पर होंगे, उतने ही फॉलोवर थ्रेड्स पर होंगे. इसके अलावा वीडियो और फोटोग्राफ शेयरिंग का ऑप्शन भी ट्विटर से बेहतर है. आज की तारीख में ट्विटर पैसे चार्ज कर रहा है, जबकि थ्रेड़्स अभी कोई पैसा नहीं ले रहा.

थ्रेड्स की Twitter के मुकाबले कमियां

थ्रेड्स जहां एंड्रॉयड और iOS के लिए मुहैया कराया गया है, वहीं डेस्कटॉप पर इसे नहीं खोल सकते. जबकि ट्विटर वेब ब्राउजर और डेस्कटॉप पर मौजूद है. थ्रेड्स में प्राइवेट मैसेजिंग का प्रावधान नहीं है. जबकि ट्विटर में इसका प्रावधान मौजूद है. ट्विटर जिफ सपोर्ट करता है, जबकि थ्रेड्स में यह सुविधा नहीं है. हालांकि, आम यूजर्स के हिसाब से थ्रेड्स में आप 500 कैरेक्टर पोस्ट कर सकते हैं, जबकि ट्विटर में यह संख्या 250 कैरेक्टर की है. हां, ब्लू टिक होने पर ट्विटर 25 हजार कैरेक्टर पोस्ट करने की सहूलियत जरूर देता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read