उत्तर प्रदेश में 1993 से 1995 के बीच कथित रूप से फर्जी आदेशों के जरिए नौकरी पाने वाले 24 सरकारी कर्मचारियों को 30 साल बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने राजस्व परिषद के फर्जी आदेशों का सहारा लेकर सरकारी नौकरी हासिल की थी. यह मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज और एटा जिलों का है.
साल 1995 में एटा के तत्कालीन जिलाधिकारी मेजर आरके दुबे को एक आदेश पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें 24 कर्मचारियों की नियुक्ति की बात कही गई थी. इस पत्र के आधार पर इन सभी को सरकारी नौकरी दे दी गई. लेकिन कुछ वर्षों बाद शिकायत आई कि यह आदेश फर्जी था. जांच के दौरान राजस्व परिषद ने भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया था.
शुरुआती शिकायत और जांच के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आरोप है कि लंबे समय तक इस मामले की फाइलें दबाकर रखी गईं ताकि दोषी कर्मचारियों को बचाया जा सके. हालांकि, 2019 में दोबारा शिकायत दर्ज होने पर जांच शुरू हुई.
इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया. जांच में यह बात सामने आई कि नौकरी पाने वाले कई कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिए थे. SIT ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि इस फर्जीवाड़े में 30 कर्मचारी शामिल थे, जिनमें से 4 अभी भी सेवा में थे. सरकार ने इन सभी को बर्खास्त कर दिया है. अब सरकार ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों से भी वेतन और नौकरी के दौरान मिले लाभों को वसूला जाएगा. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में सातों सीटें सपा ने जीतीं, लेकिन प्रशासन ने सर्टिफिकेट किसी और को दिया: अखिलेश यादव
रिटायर हो चुके आरोपियों से भी उनके सेवा काल के दौरान मिले वेतन और अन्य लाभों की वसूली का आदेश दिया गया है. इस कदम को 30 साल पुराने फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
CBI का INTERPOL में अधिकारियों की तैनाती का यह कदम भारत के अपराध नियंत्रण और…
कृषि और उससे जुड़े हुए सेक्टरों की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 3.8…
Forgetfulness Disease: फॉरगेट फ्लू बीमारी होने पर एक इंसान कई बातें भूल जाता है. इसकी…
इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक नारायणन वर्तमान में केरल के वलियामाला में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर…
साउथ स्टार अजित कुमार दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने…
डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल किया कि अगर कनाडा की सुरक्षा के लिए अमेरिका हर साल…