Bharat Express

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जानलेवा भगदड़ के बाद इंडियन रेलवे ने की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इस फैसले का उद्देश्य बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाना है.

india railways train

भारतीय रेल.

महाकुंभ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

उत्तर रेलवे ने रविवार को जानकारी दी, “महाकुंभ मेला के दौरान यात्री सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.”

इन चार विशेष ट्रेनों को खासतौर पर महाकुंभ के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलाया जाएगा.

स्पेशल ट्रेनों के विवरण:

  • ट्रेन संख्या 04420: यह ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 04422: यह ट्रेन रात 9 बजे नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली के रास्ते फाफामऊ जंक्शन जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 04424:  यह ट्रेन रात 8 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली होते हुए फाफामऊ तक पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04418: यह ट्रेन दोपहर 3 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और गाजियाबाद, चिपयाना बुज़ुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए दरभंगा जंक्शन जाएगी.

 

यह उल्लेखनीय है कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. जांच दल का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने मौके पर छह अतिरिक्त कंपनियां भेजी थीं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची थी, तभी यह हादसा हुआ. महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे भगदड़ मच गई.


ये भी पढ़ें:


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read