Bharat Express

पूर्व सांसद एसटी हसन ने अखिलेश और मुलायम को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- कभी नहीं…

सपा नेता एसटी हसन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से सांसद चुने गए थे. 2024 के चुनाव में सपा ने पहले उन्हें टिकट दिया था, लेकिन बाद में रुचि वीरा के नाम का ऐलान कर दिया.

ST Hasan

सपा के पूर्व एसटी हसन.

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और नेता एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया है. एसटी हसन ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे कई दलों ने संपर्क किया था.

सपा नेता ने कहा, “लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया. हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो बातें कही थी, वो सही है. और वह जो बोलते हैं, उसे पूरा करते भी हैं.”

कई पार्टियों ने दिया ऑफर- हसन

उन्होंने दावा किया, “लोकसभा चुनाव के समय कई दलों ने मुझसे संपर्क कर दबाव बनाया था, लेकिन मेरा सपा से पुराना रिश्ता है. सपा मेरी मातृ पार्टी है और मैं पहले भी इसका हिस्सा था और आगे भी इसका हिस्सा ही रहूंगा. मुझे भले ही पार्टी से कुछ मिले या नहीं मिले.”

उनके मुझ पर बहुत एहसान हैं- एसटी हसन

पूर्व सांसद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मेरे नेता अखिलेश यादव और दिवंगत मुलायम सिंह यादव से हमेशा प्यार मिला है. उन्होंने मेरा साथ दिया और नेताजी के कारण ही मैं राजनीति में आया. उनके मुझ पर बहुत एहसान है.”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर भड़कीं मायावती…खरगे के इस दावे पर बोलीं- “बाबा साहेब को जाता है आरक्षण का पूरा श्रेय”

सपा ने नहीं दिया था टिकट

बता दें कि सपा नेता एसटी हसन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से सांसद चुने गए थे. 2024 के चुनाव में सपा ने पहले उन्हें टिकट दिया था, लेकिन बाद में रुचि वीरा के नाम का ऐलान कर दिया. उस दौरान एसटी हसन ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव-प्रचार नहीं किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read