
उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि सड़क पर नमाज न पढ़ी जा सके. खासकर लखनऊ में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की जाएगी. शहर के पुराने इलाके को सुरक्षा के लिहाज से पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है. संवेदनशील स्थानों की पहचान कर 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लखनऊ में 12 राजपत्रित अधिकारियों और 9 कंपनियों की पीएसी को तैनात किया गया है. इसके अलावा, पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
प्रदेशभर में कड़ी निगरानी
मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बदायूं, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर समेत 42 जिलों में 1000 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है. इन सभी जगहों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी.
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. साइबर क्राइम की चार टीमें गठित की गई हैं जो किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करेंगी.
शिया और सुन्नी समुदाय की नमाज का समय
शिया समुदाय की नमाज दोपहर 12:00 से 1:00 बजे के बीच बड़ा इमामबाड़ा में होगी. वहीं, सुन्नी समुदाय की नमाज 1:00 से 2:00 बजे के बीच टीले वाली मस्जिद में अदा की जाएगी. ऐशबाग ईदगाह में नमाज दोपहर 12:45 बजे होगी.
संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च
संभल जिले में भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. गुरुवार रात को पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों समेत कई संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद और शहर के मुख्य बाजारों में गश्त की गई.
यूपी संभल में विशेष सुरक्षा इंतजाम
संभल में सुरक्षा को देखते हुए कई अहम कदम उठाए गए हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी को देखते हुए यहां 3 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
इसके अलावा, सुरक्षा के लिए 2 एएसपी, 4 डिप्टी एसपी और 16 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शहर में 7 कंपनियां रैपिड रिएक्शन फोर्स (RRF), 3 कंपनियां पीएसी और 1 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी तैनात की गई हैं. एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी. पुलिस लगातार निगरानी रखेगी और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
अलीगढ़ में ईद की नमाज की तैयारी
अलीगढ़ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने मुसलमानों से अपील की है कि ईद की नमाज शांति और भाईचारे के साथ अदा करें.
ईद की नमाज का समय भी निर्धारित किया गया है. जामा मस्जिद में सुबह 6:45 बजे, नई ईदगाह में सुबह 7:00 बजे और दूसरी ईदगाह में 7:45 बजे नमाज अदा की जाएगी. शहर मुफ्ती ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सरकारी धन के दुरुपयोग का लगा आरोप
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.