Bharat Express

Viral Video: बीच समुद्र में Couple का झगड़ा, बोट रोककर पति ने किया कुछ ऐसा, देख हैरान रह जाएंगे आप!

वायरल वीडियो: कयाकिंग करते हुए बीच समुद्र में एक कपल के बीच हुई लड़ाई जिसके बाद पति ने ऐसा कदम उठाया जो सोशल मीडिया पर बन गया चर्चा का विषय.

VIral Videos

Viral Couple Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल समुद्र में कयाकिंग कर रहा है. लेकिन जैसे ही वीडियो में दिखाया गया, पति ने अचानक कयाक रोक दिया और पत्नी से अपनी बहस सुलझाने के लिए एक अजीबो-गरीब तरीका अपनाया. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.

बहस सुलझाने का अनोखा तरीका

वीडियो में दिखता है कि पति ने कयाक को अचानक रोक दिया, और पत्नी से कुछ बातें मनवाने की कोशिश करने लगा. वह पत्नी से लगातार “हां” कहने के लिए कह रहा था, जो सुनने में तो हास्यास्पद लगता है, लेकिन इस दौरान वह कुछ मजेदार और ‘क्यूट’ मांगें भी कर रहा था. जैसे, “सिर्फ़ मुस्कराओ,” या फिर “बुरी तस्वीरों पर गुस्सा मत करना.”

इसका मकसद एक मजाकिया तरीके से पत्नी को बहस में घसीटना था, जिससे कि पति का अंदाज देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए.

…माफी मांगें और आगे बढ़ें

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद, यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में पत्नी ने लिखा कि आखिरकार उसे माफी मांगनी पड़ी, ताकि कयाक फिर से चले. उन्होंने कहा, “अगर आप समुद्र के बीच में एक दो-व्यक्ति कयाक पर हैं, और कोई लाइफगार्ड नहीं है, तो बस माफी मांगें और आगे बढ़ें.”

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, “भाई ने मौका देखा और इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अचानक 15 साल तक बोट्स की बुकिंग होने वाली है, क्योंकि अब हर पति-पत्नी अपनी बहस इस तरह सुलझाना चाहते हैं.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर भाई अचानक गायब हो जाए, तो हम जानते हैं कि कारण क्या होगा.” वहीं एक और ने कहा, “भाई एक सच्चा लिजेंड है! उसने वही किया जो हम सभी ने कभी सोचा था, और वो भी इतने प्यारे अंदाज में.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arushi Trivedi (@arushi.tri)

क्या है इस घटना का संदेश?

इस घटना में जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह यह है कि पति ने इस अनोखे तरीके से न सिर्फ अपनी पत्नी से बहस सुलझाई, बल्कि इस मजेदार वीडियो के जरिए इंटरनेट यूजर्स का दिल भी जीता. यह घटना इस बात का भी प्रमाण है कि कभी-कभी जीवन में थोड़ी हंसी-मजाक और हलके-फुलके पलों की जरूरत होती है, खासकर जब तनावपूर्ण स्थिति हो.

हालांकि, इस वीडियो को लेकर कुछ लोग यह भी मानते हैं कि ऐसे तरीकों से किसी भी विवाद को सुलझाना सही नहीं है, लेकिन इस वीडियो ने एक बात तो साबित कर दी कि कभी-कभी असामान्य तरीके भी काम कर जाते हैं.

वीडियो की वास्तविकता और स्थान

इस वीडियो के वास्तविकता और स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करना अभी मुश्किल है, क्योंकि टाइम्स नाउ ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है. फिर भी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चाओं का केंद्र बन चुका है.


इसे भी पढ़ें- OMG…दुनिया का एक ऐसा अनोखा शहर जहां दहेज में दिए जाते हैं जहरीले सांप, जानें नाम !


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read