Bharat Express

अपना दल (एस) के MLA विनय वर्मा ने पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ खोला मोर्चा, 10 सितंबर से धरने पर बैठने का किया ऐलान

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि “मैंने इस सम्बंध में अपने संरक्षक माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी को भी पत्र लिखा है जिसमें ज़िले की कप्तान और उनके मातहतों की जन विरोधी कार्यप्रणाली को उजागर किया है.”

विनय वर्मा, विधायक, अपना दल (एस).

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस पर अपना दल (एस) के शोहरतगढ़ विधायक ने उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जिसके बाद विधायक विनय वर्मा ने पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठने का ऐलान किया है. विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि मंगलवार (10 सितंबर) को वो सुबह 11 बजे से ज़िला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति (नगर पालिका परिसर ) के सामने धरना देंगे.

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि “मैंने इस सम्बंध में अपने संरक्षक माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी को भी पत्र लिखा है जिसमें ज़िले की कप्तान और उनके मातहतों की जन विरोधी कार्यप्रणाली को उजागर किया है.”

विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, “आप सभी अवगत हैं कि पिछले दिनों मेरे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमे लगी आग से जलकर हुई ड्राइवर की मौत में दोषी कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने का काम “ढेबरुआ थानाध्यक्ष” ने किया था. जिसकी शिकायत मैंने एसपी समेत सभी उच्चाधिकारियों से की थी.

“सीएम को गुमराह कर रहे अफसर”

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी इन लोगों ने गुमराह किया. इसके अलावा शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा मेरे जनता के हित में किये गये जायज पैरवी के बावजूद भी कई बार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाता रहा है. मेरा आरोप है कि ये सब पुलिस कप्तान के इशारे पर ही लगातार किया जा रहा है. उपरोक्त घटनाक्रम से दुःखी होकर मैं जनता को न्याय दिलाने और पुलिसिया आतंक से छुटकारे के लिये कल से धरने पर बैठने जा रहा हूँ.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read