Bharat Express

अयोध्या: हाईटेक चश्मे के साथ राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचा युवक- फिर जो हुआ…

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक को हाईटेक चश्मे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों को चश्मे पर लगी लाइट चमकने से संदेह हुआ.

Ram Mandir Glass

प्रतीकात्मक फोटो.

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में सोमवार को एक युवक को कैमरा-लगे चश्मे के साथ गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि युवक मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहा था.

गिरफ्तार युवक की पहचान गुजरात के वडोदरा निवासी जानी जयकुमार के रूप में हुई है. वह राम जन्मभूमि पथ पर बने कई सुरक्षा चेकपॉइंट्स से गुजरकर मंदिर परिसर के सिंहद्वार तक पहुंच गया था. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, जब वह कैमरा-लगे चश्मे से तस्वीरें खींच रहा था, तब चश्मे पर लगी लाइट चमकने से उसकी हरकत पर संदेह हुआ.

चश्मे की कीमत लगभग 50,000 रुपये

सुरक्षा बलों ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे ने बताया कि चश्मे में दोनों तरफ कैमरे लगे हुए थे और एक बटन से तस्वीरें खींची जा रही थीं. यह हाई-टेक चश्मा करीब 50,000 रुपये का है.

सुरक्षा जवान को मिलेगा इनाम

एसपी दुबे ने बताया कि एसएसएफ के जवान अनुराग बाजपेई, जिन्होंने युवक को पकड़ा, को उनकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. उनकी तत्परता से सुरक्षा में बड़ी चूक होने से बच गई.

युवक से की जा रही है पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार युवक पेशे से व्यापारी बताया जा रहा है. उससे पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने ऐसा क्यों किया और उसका उद्देश्य क्या था.

कैमरा-लगे चश्मे की विशेषताएं

चश्मे की कीमत

Ray-Ban वेबसाइट पर यह Meta Ray-Ban चश्मा 379 अमेरिकी डॉलर में लिस्टेड है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 32,473 रुपये होता है. यह चश्मा कई हाईटेक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें वॉयस कमांड और टच कंट्रोल्स शामिल हैं.

कैमरा क्षमता

इस चश्मे में दोनों किनारों पर 12-12 मेगापिक्सल के कैमरे लगे होते हैं. यह वही सब कुछ कैप्चर करता है, जिसे यूजर अपनी आंखों से देख रहा होता है.

Open-EAR ऑडियो

इस चश्मे की स्टिक पर स्पीकर्स लगे होते हैं, जो यूजर के कानों के पास रहते हैं. इससे म्यूजिक सुनने और कॉल करने का अनुभव लिया जा सकता है, बिना सामने वाले को पता चले कि यूजर कॉल पर है.

माइक की सुविधा

Meta Ray-Ban चश्मे में माइक भी मौजूद होता है, जिससे फोन कॉल्स के दौरान बातचीत की जा सकती है. इसके अलावा, वॉयस कमांड के जरिए मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा भी जा सकता है.


इसे भी पढ़ें-  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को होगी मतगणना


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read