मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट.
Mumbai Airport: मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जिसे वैश्विक स्तर पर जानी-मानी एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) से प्रतिष्ठित लेवल पांच की मान्यता मिली है. यह जानकारी बुधवार को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने दी.
गौतम अडानी ने कहा कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा मैनेज किया जाने वाला मुंबई एयरपोर्ट ‘ग्राहक अनुभव’ के लिए एसीआई से लेवल 5 मान्यता प्राप्त करने वाला न केवल भारत का पहला, बल्कि दुनिया का तीसरा एयरपोर्ट है.
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ग्राहक अनुभव के लिए एसीआई से प्रतिष्ठित लेवल 5 मान्यता मिलने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है. यह मान्यता हासिल करने वाला मुंबई एयरपोर्ट न केवल भारत का पहला एयरपोर्ट है, बल्कि ऐसा करने वाला दुनिया का तीसरा एयरपोर्ट भी है.
There is no greater manifestation of business success than a company’s ability to serve its customers. Every moment, it is this guiding principle that I urge all members of Adani Airports to dedicate their hours to. And there can be no greater feeling of gratitude than to have… pic.twitter.com/Xha2zXovkX
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 8, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘एएएचएल की ओर से यह मेरा वादा है कि हम अपने एयरपोर्ट्स से गुजरने वाले सभी यात्रियों को सेवा प्रदान करते रहेंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने सभी यात्रियों और एएएचएल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. मुंबई एयरपोर्ट पर नवंबर 2024 में 47.7 लाख यात्री आए थे, इसमें से 34 लाख घरेलू और 13.7 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्री थे.
27,200 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स
बीते महीने मुंबई एयरपोर्ट ने 27,200 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (विमानों की आवाजाही) को संभाला. इसमें से 19,696 घरेलू एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (मालवाहक विमानों को मिलाकर) थे, जबकि 7,504 अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (मालवाहक विमानों को मिलाकर) थे. मुंबई एयरपोर्ट ने नवंबर 2024 में 71,046 मीट्रिक टन (एमटी) कार्गो संभाला है. इसमें से 18,653 मीट्रिक टन कार्गो घरेलू था, जबकि 52,393 मीट्रिक टन अंतरराष्ट्रीय कार्गो था. नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 63,924 मीट्रिक टन था. इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.