दीपदान के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को प्रदर्शित करते योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम के आगमन पर दीपोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) बनाया गया है. इसके साथ 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया.
इस दौरान राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल पर दीयों को जलाया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने कार्यक्रम का शुभारंभ पहला दीया जलाकर किया. उनके साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.
#UPCM @myogiadityanath ने ‘भव्य-दिव्य-नव्य दीपोत्सव-2024’ में एक साथ 1,121 लोगों द्वारा सरयू जी की आरती एवं 25.12 लाख+ दीप प्रज्ज्वलन का कीर्तिमान Guinness Book of Worlds Records में दर्ज होने पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गत वर्षों में ‘भव्य… pic.twitter.com/qphEacijxY
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 30, 2024
CM योगी ने किया दीपदान
रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया. सीएम योगी बुधवार शाम श्री राम मंदिर भी पहुंचे. सीएम योगी ने सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित किए. बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीये जलाए. वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्वलित किए गए.
सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो
सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चल रहा है. दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता घाट, साउंड-लाइट शो के जरिए रामलीला का वर्णन किया जा रहा है. रामलला की मौजूदगी में पहले दीपोत्सव पर इस बार योगी सरकार ने अनूठी पहल की. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की.
भगवान श्री राम के भव्य स्वागत में पावन नगरी श्री अयोध्या जी में आयोजित ‘दीपोत्सव-2024’ में लेजर शो के माध्यम से पूरा विश्व धर्मनगरी की अलौकिक आभा की अनुभूति कर रहा है।@uptourismgov | @upculturedept | #सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव | #AyodhyaDeepotsav2024 I #Deepotsav2024 pic.twitter.com/H5AKbxCkrP
— Government of UP (@UPGovt) October 30, 2024
1121 वेदाचार्य ने की आरती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम अविरल सरयू तीरे बने घाट पर मैया की आरती की. 1121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे. इसमें एक तरफ जहां आध्यात्मिकता का रंग था, वहीं दूसरी तरफ यह अनूठा आयोजन जनमानस में योगी सरकार की छवि को और निखार रहा था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की. आरती से पहले मुख्यमंत्री ने मां सरयू की पूजा-अर्चना भी की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.