यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाइक सवार युवक-युवती से छेड़छाड़ की घटना पर योगी सरकार गुरुवार (1 अगस्त) को नाराज नजर आए. बुधवार को छेड़छाड़ की घटना का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद तमाम अफसरों पर गाज गिरी. पूरी चौकी को सस्पेंड करने के साथ ही डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया.
ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग- सीएम
सीएम योगी ने इस घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष के सवाल पर कहा, कल की गोमतीनगर की घटना का हमने संज्ञान लिया है. उसकी सूची हमारे पास आई है, पहला अपराधी पवन यादव, दूसरा अपराधी मोहम्मद अरबाज है. ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग, हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी अब, आप चिंता मत करो.
#WATCH | On the Gomti Nagar incident, speaking in the State Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…I have got the list of accused in Gomti Nagar incident. The accused are -Pawan Yadav, Mohammad Arbaaz…We will run a bullet train for them…Women safety is a… pic.twitter.com/vkthtDMnKc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2024
पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
सीएम ने आगे कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है, इसीलिए हमने हर एक बेटी-बहन को आश्वस्त किया है. हमने इसको गंभीरता से लिया है. हमने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड किया है. एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया, डिप्टी एसपी और इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया है.
सीएम ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा वह भुगतेगा, मैं आपसे भी कहूंगा कि आप अपने लोगो को समझाएं कि कानून के दायरे में चलें.’
युवती से हुई थी छेड़छाड़
बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की थी. छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया. किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए.
उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. मामले में एफआईआर दर्ज की गई और गुरुवार (1 अगस्त) को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस