Bharat Express

Uttar Pradesh : तेज रफ्तार बोलेरो ने पति-पत्नी और दो मासूमों बच्चों को कुचला, चारों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, फुरकान पेशे से पेंटर थे और केरल से पांच दिसंबर को अपने घर आए थे. फुरकान की ससुराल मुरादाबाद के रतनपुर की है. वह परसों पत्नी के साथ ससुराल गए थे.

Moradabad Accident.

ड़क हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत.

मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खड़े कुछ लोगों को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियों इफ्फत (2) और रमीशा (5) की मौके पर मौत हो गई. हादसे के दौरान तेज आवाज से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर

पाकबड़ा थाने के सामने काशीपुर थाना गंज (रामपुर) के रहने वाले फुरकान अपनी पत्नी सीमा और दो मासूम बच्चों के साथ रोड के किनारे खड़े थे. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार (बोलेरो) ने चारों को टक्कर मार दी. इसके बाद कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे धमाके की आवाज आई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

चार लोगों की हादसे में मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार सवार घायलों देवेंद्र मिश्रा और सुनीता रानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं मृतक फुरकान, उनकी पत्नी सीमा और दो बच्चों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल देवेंद्र मिश्रा बिहार के सीतामढ़ी और सुनीता रानी अमरोहा जिले में थाना डिडौली क्षेत्र के कपासी की निवासी है.

पत्नी और बच्चों के साथ घर जा रहा था फुरकान

जानकारी के अनुसार, फुरकान पेशे से पेंटर थे और केरल से पांच दिसंबर को अपने घर आए थे. फुरकान की ससुराल मुरादाबाद के रतनपुर की है. वह परसों पत्नी के साथ ससुराल गए थे. बताया जा रहा है कि वह काशीपुर थाना गंज (रामपुर) वापस जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें- जॉर्ज सोरोस की संतानें हर उस फैसले का विरोध करेंगी, जो राष्ट्र एकता के लिए आवश्यक है : आचार्य प्रमोद कृष्णम

हादसे से हाईवे पर लगा लंबा जाम

हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर थाने भिजवाया और यातायात को सुचारू कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read