Bharat Express

उत्तर प्रदेश: सरोजनीनगर में फिर होगा दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम, भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के सरोजनी नगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण में राष्ट्र निर्माण निहित है.

BJP MLA Dr Rajeshwar Singh

बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह

स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के सरोजनी नगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने संकल्प लिया कि आने वाले 2 अक्टूबर को गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सरोजनीनगर में फिर से दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

सोशल साइट एक्स पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने सपने ‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण’ को दोहराते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को हर संसाधन उपलब्ध करना मेरा सपना है. सरोजनी नगर में संचालित ‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण’ अंत्योदय की योजनाओं का केंद्रबिंदु है.

60 लाख से अधिक के उपकरण वितरित

बता दें कि सरोजनीनगर में अब तक 60 लाख से अधिक दिव्यांगजन सहायक उपकरण बांटे जा चुके हैं, जिनमें 150 से अधिक मैनुअल और मोटर चालित तिपहिया वाहन, ह्वीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र समेत कई अन्य उपकरण शामिल हैं.

इसके अलावा दादूपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और लोकबंधु चिकित्सालय में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए निधि के माध्यम से 5-5 लाख की राशि प्रदान की गई है, जबकि 800 से अधिक दिव्यांगजनों के UDID कार्ड बनवाकर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया गया. इतना ही नहीं 500 दिव्यांगजनों का पंजीकरण फिर किया गया.

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण में राष्ट्र निर्माण निहित है. सरोजनीनगर ही नहीं, पूरे प्रदेश के दिव्यांगजनों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read