शराब पीने की लत से शादीशुदा जिंदगी में पति और पत्नी के बीच झगड़ा और तनाव बढ़ने की खबरें तमाम आती रहती हैं, लेकिन इस बार एक अजीब मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले से आया है. यहां पत्नी के गुटखा खाने से परेशान पति ने उसे घर से निकाल दिया. यह विवाद यहीं नहीं रुका तो पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.
क्या है मामला
आपको बताते चलें कि आगरा में रहने वाले इस दंपति की शादी 2022 में हुई थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं. पति को गुटखा खाने की लत को देखते-देखते पत्नी भी इसका सेवन करने लगी. पत्नी को गुटखा खाने की लत ऐसी पड़ी कि वो पति के पॉकेट से चुराकर खाना शुरू कर दिया.
पति को जब इसकी भनक लगी तब से रोज-रोज इनके बीच झगड़े होने लगे. मामला इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी को मायके छोड़ दिया, जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दर्ज करा दी.
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
पुलिस इस मामले को संज्ञान में लिया और परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. यहां काउंसलर के सामने पति-पत्नी पूरी घटना बताई काउंसलर ने दोनों को गुटखा छोड़ने की सलाह दी. दोनों ने तंबाकू का सेवन न करने का वादा करते हुए सुलह कर ली. काउंसलर ने बताया कि आज के समय में नशा ही तमाम परिवारों में कलह का महत्वपूर्ण कारण बन रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.