Bharat Express

Mahakumbh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी रहे मौजूद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने एकदिवसीय दौरे पर महाकुंभ पहुंची हैं. महाकुंभ पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.

President Draupadi Murmu

महाकुंभ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज के दौरे पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. स्नान के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे.

राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत

इसके पहले राष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट पहुंची. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया. वहां से अरैल पहुंचीं, फिर बोट पर सवार होकर मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल के साथ संगम पहुंचीं और स्नान किया. इस दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया.

देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण है. बता दें कि इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में पावन स्नान किया था. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में राष्ट्रपति ने आस्था की डुबकी लगाकर सनातन आस्था को मजबूत आधार दिया है.

अक्षयवट के किए दर्शन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धार्मिक आस्था को और अधिक मजबूती देने के लिए अक्षयवट का दर्शन-पूजन किया. सनातन संस्कृति में अक्षयवट को अमरता का प्रतीक माना जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण स्थल है, जिसकी महत्ता पुराणों में भी वर्णित है. इसके अलावा वह बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगी और पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. राष्ट्रपति डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगी, जिसमें महाकुंभ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में दिखी नारी शक्ति की झलक, 246 महिलाओं ने ली नागा संन्यासिनी की दीक्षा, महामंडलेश्वर जैसे पदों पर भी हुईं विराजमान

43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे

ज्ञात हो कि 13 जनवरी से अब तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. उधर महाकुंभ के चलते प्रयागराज शहर में जबरदस्त भीड़ है. इसे देखते हुए सुरक्षा के और इंतजाम किए गए हैं. कई जगह वनवे ट्रैफिक लागू किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read