Bharat Express

पेपर लीक मामले के आरोपी सुभासपा विधायक बेदी राम के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा, UPSTF ने लिया ये बड़ा एक्शन!

Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में बेदी राम का सामने आने के बाद से ही सियासत तेज हो गई है. सपा और कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

Bedi Ram

बेदी राम-फाइल फोटो-सोशल मीडिया

Paper Leak Case: पेपर लीक लीक मामले में आरोप झेल रहे सुभासपा विधायक बेदी राम को लेकर सनसनीखेज खुलासा सामने आ रहा है. इसके अलावा ये भी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि UPSTF ने आज सुबह बेदी राम को गिरफ्तार कर लिया है और एसटीएफ मुख्यालय लेकर आ गई है. हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी की तरफ से पुष्टि करने वाला कोई बयान सामने नहीं आया है.

दूसरी ओर मीडिया सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आई है कि जौनपुर जिले के जलालपुर थाने में बेदी राम के अपराधों की कुंडली दर्ज है. साल 2022 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने इसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी. उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट 17A पर दर्ज है जिसमें ये भी लिखा है कि विधायक के पास दो ईंट भट्टे भी हैं.

ये भी पढ़ें-T20 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया की जीत के लिए धर्म नगरी काशी में विजय यज्ञ, भगवान से की ये प्रार्थना

बेदी राम के चुनावी हलफनामे की मानें तो उनके खिलाफ दर्ज नौ मामलों में से आठ पेपर लीक से संबंधित हैं. बेदी राम के खिलाफ पुलिस और रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षा के पेपर लीक करने के आरोप में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी रिपोर्ट दर्ज है. तो वहीं भोपाल में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 2006 में रेलवे में भर्ती का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में बेदी राम पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था. इसके अलावा उनके खिलाफ दो साल बाद एक और केस लखनऊ के गोमती नगर में दर्ज किया गया था. पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में बेदी राम के खिलाफ 2010 में जौनपुर के मड़ियाहूं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसी के साथ ही 2014 में एक और मामला दर्ज किया गया था.

राजभर को लगी फटकार

खबर सामने आ रही है कि हाल ही में सीएम योगी से मिलने गए सुभासपा प्रमुख व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सीएम ने फटकार लगाई है और मामले में सफाई मांगी है. हालांकि इस मुलाकात को आधिकारिक रूप से शिष्टाचार भेंट बताया गया है लेकिन इस मामले में बेदी राम का नाम सामने आने के बाद से ही योगी सरकार को सपा और कांग्रेस लगातार घेर रही है.

सपा-कांग्रेस ने कहा- कार्रवाई करो

बेदी राम के खिलाफ सपा-कांग्रेस लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस ने भी कहा है कि बेदी राम विधायक बनने से पहले पेपर लीक मामले में जेल की सजा काट चुके हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अभ्यर्थी को पास कराने के बदले पैसे लेने की बात करते हुए सुने जा रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि अगर पेपर रद्द हुआ तो वह जिम्मेदार नहीं हैं. कांग्रेस ने कहा कि अगर वीडियो सही है तो कार्रवाई की जाए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read