Bharat Express

‘यूपी में ठाकुर के एनकाउंटर से अखिलेश यादव की तो इच्छा पूरी हो गई..’, बेटे अनुज प्रताप की मौत पर बोले पिता; राजभर ने भी उठाया सवाल

यूपी पुलिस-एसटीएफ ने डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह को ढेर कर दिया. इस घटना पर अनुज के पिता ने सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधा है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश पर सवाल उठाया कि ‘एनकाउंटर में जब मुसलमान, पंडित या ठाकुर मारे जाते हैं..अखिलेश तब क्यों नहीं बोलते.’

Anuj Pratap Singh Encounter

अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह. इनसेट में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

UP STF Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह का यूपी पुलिस और स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर कर दिया. डकैती कांड के बाद से अनुज फरार चल रहा था, उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. एनकाउंटर में हुई उसकी मौत के बाद अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लेकर ठाकुर अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज ने कहा— “मेरे बेटे के एनकाउंटर से अखिलेश यादव को तो तसल्ली मिली. अनुज के मरने से उनकी (अखिलेश यादव) इच्छा की पूर्ति तो हो गई. सरकार की जैसी मर्जी हो, वो वैसा कर सकती है.”

up stf news
बेटे अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर का पता चलने पर पिता धर्मराज सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

गौरतलब हो कि अखिलेश यादव मौजूदा राज्य सरकार पर ये कहकर हमला बोलते रहे हैं कि ‘यूपी में तो यादवों को निशाना बनाया जा रहा है. कोई और नहीं मारा जाता, बस यादव दिखते हैं.’ अखिलेश ने पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि STF ने जौनपुर के मंगेश यादव का फर्जी एनकाउंटर कर दिया. इस (योगी) सरकार में STF सरनेम देखकर लोगों को मारती है.

अखिलेश यादव का आरोप था कि मंगेश को यादव होने की वजह से मारा गया, जबकि ठाकुर होने के चलते डकैती कांड के अन्य आरोपियों के पैर में गोली मारी गई या उन्हें सरेंडर करवा दिया गया.

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी उन्नाव एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा.

मंत्री राजभर ने भी अखिलेश को आड़े हाथों लिया

अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने के बाद अखिलेश को सुभासपा नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी निशाने पर लिया. उन्नाव एनकाउंटर को लेकर राजभर बोले, “जब यादव मारा जाता है तो समाजवादी पार्टी बोलती है लेकिन जब मुसलमान, पंडित, ठाकुर मारे जाते हैं तब क्यों नहीं बोलते? विकास दुबे मारा गया, अखिलेश तब क्यों नहीं बोले?”

जिसे STF ने मारा, कौन था वो अनुज प्रताप सिंह

अनुज प्रताप सिंह अमेठी जिले के मोहनगंज थाना इलाके के जनापुर का रहने वाला था. उसका नाम सुल्तानपुर डकैती गैंग का सरगना बताए जा रहे विपिन सिंह के साथ जुड़ा था. बताया जाता है कि अनुज उसका सबसे करीबी गुर्गा था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read