Bharat Express

उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की, कर्मचारियों में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की, जिससे अब महंगाई भत्ता 55% तक पहुंच गया है. इसका फायदा 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा.

CM Yogi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है. इससे महंगाई भत्ता अब 55 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, जो पहले 53 प्रतिशत था. इस फैसले से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह बढ़ोतरी उनके वेतन में सीधा असर डालेगी.

कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

पिछली बार भी योगी सरकार ने दीपावली के अवसर पर महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा किया था, जिसका लाभ कर्मचारियों को जुलाई 2024 से मिलेगा. इसके बाद से ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीद थी. केंद्र सरकार ने पहले ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया था, जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से भी इसे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही थी.

12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

इस बढ़ोतरी से प्रदेश के लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा, साथ ही 12 लाख पेंशनर्स को भी इसका फायदा मिलेगा. यह कदम कर्मचारियों और पेंशनर्स के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ें: भारत अगले दो वर्ष में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है: CM Yogi

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest