Bharat Express

बड़े एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार? आर्मी चीफ से मुलाकात के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लोक कल्याणा मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर रक्षा मंत्री ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी. डिफेंस मिनिस्टर ने पहलगाम और कश्मीर के अन्य इलाकों में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान की जानकारी दी.

PM Modi

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से मोदी सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ सीडीएस अनिल चौहान से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने पहुंचे. लोक कल्याणा मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर रक्षा मंत्री ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी. डिफेंस मिनिस्टर ने पहलगाम और कश्मीर के अन्य इलाकों में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान की जानकारी दी.

PM Modi से रक्षा मंत्री ने की मुलाकात

पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के पहले, राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सेना प्रमुख सीडीएस अनिलल चौहान से मुलाकात कर ऑपरेशन के बारे में अपडेट लिया था.

यह भी पढ़ें- “हिम्मत है तो आओ यहां…”, बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का तगड़ा पलटवार, जानें क्या कहा?

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना पिछले चार दिनों से नियंत्रण रेखा के उस ओर से गोलीबारी कर रही है. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. गोलीबारी का यह सिलसिला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ है. इस बीच रचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी.

रक्षा मंत्री और जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात भी करीब 40 मिनट तक चली. माना जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद के खात्मे को लेकर जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को सैन्य रणनीति और तैयारियों से अवगत कराया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात दिल्ली में रक्षा मंत्री के आवास पर हुई थी.

माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने भारतीय सैन्य बलों की तैयारियों पर रक्षा मंत्री को जानकारी दी थी. रक्षा तैयारियों को लेकर रविवार को दिल्ली में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे. रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी गृह मंत्रालय गए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read