Bharat Express

Uttar Pradesh: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और कार की भिड़त में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Sonbhadra

कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार और ट्रेलर की आपस में हुई इस भिड़ंत के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

6 लोगों की मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हाथीनाला थाना इलाके के रानीताली में यह हादसा हुआ है.छत्तीसगढ़ से आ रही तेज रफ्तार कार की ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई.

कार के उड़े परखच्चे

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेलर अचानक से डिवाइडर क्रॉस करने लगा, तभी सामने से आ रही कार उसमें जा घुसी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि उसके परखच्चे उड़ गए और हर तरफ खून बिखर गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read