Bharat Express

‘जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी…’, जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण में किन बदलावों की होने लगी है मांग

नीतीश सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. इनमें 27% अन्य पिछड़ा वर्ग और 36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग है. यानी, ओबीसी की कुल आबादी 63% है. अनुसूचित जाति की आबादी 19% और जनजाति 1.68% है. जबकि, सामान्य वर्ग 15.52% है.

Also Read