Bharat Express

Earthquake: अमेरिका के अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूंकाप, सुनामी का खतरा, चेतावनी जारी

भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए राहत और बचाव दल को मुस्तैद कर दिया गया है.

earthquake

प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake: अमेरिका के अलास्का के तटीय क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रविवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई. इन झटकों के बाद सुनामी का खतरा पैदा हो गया है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी भी जारी कर दी है. भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए राहत और बचाव दल को मुस्तैद कर दिया गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप 5.78 मील की गहराई पर था. भूकंप के झटके सैंड प्वाइंट से 106 किमी साउथ की तरफ महसूस किए गए हैं.

इसके दो हफ्ते पहले अलास्का के एंकरेज में एक हल्का भूकंप आया था. भूकंप के ये झटके एंकरेज शहर से लगभग 12 मील दक्षिण में और ईगल नदी से लगभग दो मील दक्षिण में महसूस किए गए थे. हालांकि, इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप 17.5 मील की गहराई पर आया था. वहीं एक बार फिर अलास्का में 7.4 तीव्रता के भूंकप से सुनामी का खतरा बढ़ गया है और इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: Adani: बांग्लादेश के घरों में जलने लगी अडानी की बिजली, अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट शुरू होने के बाद पीएम शेख हसीना से मिले गौतम अडानी

1964 में आया था विनाशकारी भूकंप

मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था. इसने एंकोरेज को तबाह कर दिया और सुनामी ला दी जिसने अलास्का की खाड़ी, अमेरिका के पश्चिमी तट और हवाई को तहस-नहस कर दिया था. इस विनाशकारी भूंकप के कारण इन इलाकों में भारी तबाही मची थी और जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. भूकंप और सुनामी में इन इलाकों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read