Bharat Express

Israel Hamas War: हमास की कैद से जल्द रिहा हो सकते हैं महिलाएं और बच्चे, जो बाइडेन ने दिए संकेत, कतर बोला- सिर्फ…

Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच छिड़ी जंग को डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. हमास ने सैकड़ों इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बना रखा है.

Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच छिड़ी जंग को डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. हमास ने सैकड़ों इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बना रखा है. बीते दिन इजरायली सेना ने 40 बच्चों की फोटो जारी कर कहा था कि ये सभी हमास के कब्जे में हैं. इन्हें सुरक्षित लाएंगे और हमास का खात्मा करेंगे. अब इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के कब्जे में बंधक बने इजरायली नागरिकों के छोड़े जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

जो बाइडेन ने दिए संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास की ओर से बंधकों को छोड़े जाने के कयासों के बीच संकेत दिए हैं कि ये समझौता जल्द ही होने वाला है. जो बाइडेन ने थैंक्स गिविंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इजरायल हमास के बीच एक अस्थायी समझौा हुआ है, जिसके तहत हमास बंधक बनाए गए बच्चों और महिलाओं को छोड़ेगा. उसके बदले इजरायल 5 दिनों के लिए युद्ध को रोकेगा.

“हां ये समझौता पूरा होने की कगार पर है”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जब सवाल पूछा गया कि हमास के साथ समझौता होने की खबर है, इसपर पर बाइडेन ने कहा कि “हां ये समझौता पूरा होने की कगार पर है. इसके साथ ही मुझे पूरा यकीन है कि ये पूरा होगा.”

यह भी पढ़ें- Gurpatwant Pannu: Air India के यात्रियों को धमकी देने वाले आतंकी पन्नू पर NIA का केस, कनाडा में रहकर फैला रहा नफरत

नेतन्याहू ने किया था इनकार

बता दें कि इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ऐसे किसी भी समझौते से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि अगर हमास के साथ ऐसा कोई भी समझौता होता है तो उसे इजरायल की जनता के सामने रखा जाएगा.

कतर कर रहा समझौते की मध्यस्थता

हालांकि अब जो बाइडेन ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बात चल रही है. इस समझौते की मध्यस्थता कतर कर रहा है. कतर के पीएम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने डील में मध्यस्थता की जिम्मेदारी ली है. अल-थानी का कहना है कि समझौते की सिर्फ औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी रह गया है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read