Bharat Express

अलकायदा के खूंखार आतंकी खालिद बतरफी की मौत, अमेरिका ने रखा था 50 लाख डॉलर्स का इनाम

आतंकी संगठन अलकायदा की यमन शाखा के प्रमुख खालिद अल-बतरफी की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई है. आतंकी संगठन ने रविवार को कोई ब्योरा दिए बगैर इस आशय की घोषणा की

AL Qaeda Leader

AL Qaeda Leader

AL Qaeda Leader: पिछले कुछ दिनों में कई आतंकियों के मारे जाने के मामले सामने आए हैं. उनमें से कई आतंकियों को तो अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया,कुछ आंतकी ऐसे भी है जिनकी मौत की वजह सामने नही आई. इस बीच एक और आतंकी की मौत की खबर सामने आई है. यह आतंकी खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा था. ये संगठन का कोई मामूली आतंकी नहीं, बल्कि आतंकी नेता भी था. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो है खालिद बतरफी. जिसकी अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई.

यमन में हुई मौत

खालिद बतरफी की मौत यमन में हुई. बतरफी यमन में ही आतंकी संगठन का मीडिया संगठन चलाता था. और वहीं रहते हुए अज्ञात परिस्थितियों में इसकी मौत हुई. अल-कायदा के यमन में सक्रिय संगठन की तरफ से रविवार, 10 मार्च को ही इस बारे में जानकारी दी गई.

मौत की वजह ?

अलकायदा ने बतरफी की मौत का तो खुलासा किया, पर मौत कि असली वजह सामने नही आयी.इसकी जानकारी अभी तक इनके संगठन की तरफ से नही बताया गया है. अलकायदा ने वीडियो जारी कर खालिद अल-बतरफी के शव को दफनाए जाने से पहले सफेद कफन के कपड़े और अलकायदा के काले-सफेद झंडे में उसको लपेटा गया ये दिखाया है.आतंकियों ने उसकी मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि अभी तक नही की ​है.

ये भी पढ़ें:PM Modi In Sabarmati Ashram: बापू के साबरमती आश्रम का होगा कायाकल्प, PM मोदी ने किया मास्टर प्लान का शुभारंभ, दिखेगा इस रूप में

50 लाख डॉलर का इनाम घोषित था

खालिद बतरफी कितना खतरनाक था कि, इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अमेरिकी सरकार ने उसपर 50 लाख डॉलर्स का इनाम घोषित कर रखा ​​था.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read