Bharat Express

Amazon layoffs: 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी अमेजॉन, Twitter और Meta के बाद बड़ी छंटनी

Amazon layoffs

Amazon layoffs

Amazon layoffs: दुनियाभर में मंदी की आहट का अब असर दिखाना शुरू हो गया है. फेसबुक, ट्वीटर, माइक्रोसॉफ्ट और स्नैपचैट जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब अमेजॉन भी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकलने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजॉन कॉरपोरेट और आईटी क्षेत्र के 10 हजार कर्मचारियों को निकालने जा रही है. अमेजॉन के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी छटनी होगी.

1% कर्मचारियों की होगी छटनी

अमेजॉन ये छटनी किसी एक ऑफिस या फिर शहर बल्कि दुनियाभर में काम कर रहे कर्मचारियों में से करेगी. अमेजॉन दुनियाभर में 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है. जिसमें से कंपनी सिर्फ एक प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने जा रही है.

मॉर्केट वैल्यू में आई गिरावट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर और फेसबुक के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने अपने कर्मचारियों की उन यूनिट्स में छंटनी की है जो नई है और इस साल प्रॉफिट कमाने में विफल रही है। इतना ही बताया जा रहा है कि कंपनी की मार्केट वैल्यू में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

48 फीसदी गिरा कंपनी का शेयर

मीडिया रिपोर्स के अनुसार, अमेजॉन अपने डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और HR विभाग में छटनी करेगा. बीते दिनों कंपनी के मार्केट वैल्यू को झटका लगा था और ये 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के नीचे आ गया था. इतना ही नहीं कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की गिरावट आई है.

आपको बता दें कि 9 नवंबर को अमेजॉन के शेयर में 4.3 फीसदी की गिरावट आने के बाद कंपनी का शेयर 86.14 डॉलर पर आ गया था. हालांकि, 11 नवंबर को ये 4.31 फीसदी की तेजी के साथ 100.79 पर बंद हुआ था. इससे पहले इसके शेयर की कीमत 106 रुपये के आसपास थी.

ये भी पढ़ेंTwitter Lay Off: Elon Musk ने दिया एक और झटका, अब ट्विटर के 4400 कांट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाला

खर्चा घटाने में जुटी हैं कंपनियां

दुनिया के कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्थाओं में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. जिसका असर बाजार की मांग और बड़ी कंपनियों की नौकरियों पर दिखने को मिल रहा है. एक तरह से कंपनियां अपना खर्चा घटाने में जुटी हुई हैं. कंपनियां लागत को काबू करने के लिए अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा रही हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read