Bharat Express

China Protest: जिनपिंग के विरोध के बीच सड़कों पर उतरे सेना के Tank, क्या दोहराया जाएगा तियानमेन स्क्वायर? मारे गए थे 10 हजार लोग

China Protest: एक वीडियो में सोमवार की रात पूर्वी शहर शुझोऊ में कई टैंक एक साथ दिखाई दे रहे हैं. 1989 के तियाननमेन स्क्वायर नरसंहार की यादों को फिर से ताजा कर देगा, जब हजारों चीनी प्रदर्शनकारियों को टैंकों की मदद से सैनिकों द्वारा मार दिया गया था.

china protest

जिनपिंग के विरोध के बीच सड़कों पर उतरे सेना के Tank

China Protest: इन दिनों चीन में शी जिनपिंग की शून्य-कोविड नीति का विरोध हो रहा है. वहीं प्रदर्शन कर रहें प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चीनी अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. चीन की सड़कों पर कई सैन्य टैंक देखने को मिल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ , एक वीडियो में सोमवार की रात पूर्वी शहर शुझोऊ में कई टैंक एक साथ देखने को मिल रहे हैं. इस फुटेज ने 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार की यादों को फिर से ताजा कर रहा है, जब हजारों चीनी प्रदर्शनकारियों को टैंकों से कुचल दिया गया था.

चीन में प्रदर्शनकारियों पर अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, पुलिस अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए उनके साथ मारपीट भी की है. वायरल वीडियो में एक महिला को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, उसे पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और हांग्जो के एक मुख्य चौक से घसीटा है.

ये भी पढ़ें- Business: इस छोटे से बिजनेस से होगी हर महीने 1 लाख रु तक की कमाई! सरकार भी करेगी आपकी मदद, जानिए डिटेल्स

वही एक रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति चिल्लाकर पुलिस को महिला को गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दो अधिकारियों को प्रदर्शनकारी की तरफ दौड़ते हुए और वापस जाने के लिए चिल्लाते हुए आप देख सकते है. फुटेज में पुलिस अधिकारियों के एक समूह को हांग्जो में दो लोगों को गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ भी वीडियो में दिख रही है. इस दौरान अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई और अधिकारी दोनों प्रदर्शनकारियों को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले कर जा रहे है.

सेना के टैंक देख उठ रहे कई सवाल

जब पुलिस अधिकारी सोमवार की रात प्रदर्शनकारियों को घसीट कर ला रहे थे, तब शूझोउ की सड़कों पर सैन्य टैंक घूमते हुए दिखायी दे रहा था. स्थानीय लोगों ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या टैंक शंघाई जा रहे थे, लेकिन कई लोगों ने कहा कि यह संभव है कि टैंक केवल सैन्य युद्धाभ्यास से लौट रहे हों. चीन की कठोर शून्य-कोविड नीति के विरोध में एक सप्ताह से सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर परदर्शन कर रहे हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read