Bharat Express

Israel Hamas War: “दुआ करता हूं कि कब्जे वाले फिलिस्तीन के…” Israel-Hamas युद्ध पर ओवैसी ने दिया बयान

इजरायल और हमास के बीच शनिवार को युद्ध शुरू हो गया. हमास आतंकियों की तरफ से इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

asaduddin owaisi

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो ट्विटर)

इजरायल और हमास के बीच शनिवार को युद्ध शुरू हो गया. हमास आतंकियों की तरफ से इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुआ करता हूं कि कब्जे वाली फिलिस्तीन के इलाकों में शांति बनी रहे.

असदुद्दीन ओवैसी ने युद्ध को लेकर दिया बयान

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल माीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” दुआ करता हूं कि कब्जे वाले फिलिस्तीन के इलाकों में शांति बनी रहे.” बता दें कि फिलिस्तीन का आरोप है कि इजरायल उसके कई इलाकों पर कब्जा कर रहा है. जिसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है.

पीएम मोदी बोले- इजरायल के साथ खड़े हैं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर हमास के हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे आतंकी हमला करार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में भारत इजरायल के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.

आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला देंगे- नेतन्याहू

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हमास के आतंकियों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला देंगे. पीएम ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की. शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल के रिहायशी इलाकों में घुस गए और नागरिकों को भी निशाना बनाया. इस दौरान गाजा पट्टी की तरफ से 20 मिनट के अंदर 5 हजार रॉकेट दागे गए.

यह भी पढ़ें- Israel gaza attack: “दुश्मनों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी…हमास के ठिकानों को मलबे में तब्दील कर देंगे” पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी

पीएम नेतन्याहू ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “उन सभी जगहों पर जहां हमास तैनात है, छिपा है उन्हें हम मलबे में बदल देंगे, मैं गाजा के निवासियों से कहना चाहता हूं कि उस जगह को छोड़ दो क्योंकि हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे.” नेतन्याहू की यह चेतावनी इजरायल में हमास के आतंकियों की तरफ से किए गए हमले के बाद आई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read