बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वक़ार-उज़-ज़मान और मो. युनूस खान
Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद अंतरिम सरकार बनी थी. अगले चुनावों तक देश को ये अंतरिम सरकार ही चलाएगी. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वक़ार-उज़-ज़मान ने कहा है वे देश में प्रमुख सुधारों को पूरा करने में अंतरिम सरकार की हर हाल में मदद करेंगे.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जनरल वक़ार-उज़-ज़मान ने कहा कि हम अपने देश में प्रमुख सुधारों को पूरा करने में अंतरिम सरकार की हर हाल में मदद करेंगे, ताकि अगले डेढ़ साल (18 महीने) में देश में चुनाव हो सकें. रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में जनरल वक़ार ने कहा, “मैं उन (अंतरिम सरकार के प्रमुख युनूस ख़ान) के साथ खड़ा रहूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए, ताकि वो अपना मिशन पूरा कर सकें.”
मुल्क में अब स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने पर ध्यान
गौरतलब हो कि अंतरिम सरकार के प्रमुख युनूस ख़ान ने पदभार संभालने के बाद न्यायपालिका, पुलिस और वित्तीय संस्थानों में ज़रूरी सुधारों का वादा किया है, जिससे कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके. हालांकि, अभी वहां अल्पसंख्यकों पर हमलों तथा बांग्लादेशी मुक्ति वाहिनी से जुड़े नेताओं के घरों पर बवाल की खबरें आती रही हैं. इन घटनाओं पर युनूस ने कहा कि अब स्थिति नियत्रंण में हैं.
‘एक से डेढ़ साल के बीच लागू हो लोकतांत्रिक व्यवस्था’
हालिया बयान में बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को एक से डेढ़ साल के बीच लागू किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से धैर्य रखने की बात पर भी ज़ोर दिया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.