Bangladesh News: हाल में ही बांग्लादेश में आंदोलन और तख्तापलट होने के बाद अंतरिम सरकार का गठन हुआ. इसके कुछ दिन बाद ही अब इस देश को आपदा से जूझना पड़ रहा है. यहां कई इलाकों में आई बाढ़ से 13 लोगों की मौत हो गई. इस बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और हजारों लोगों को घर-बार छोड़ना पड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्रालय के तहत देश के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र ने लेटेस्ट दैनिक आपदा स्थिति रिपोर्ट दी है. चीनी मीडिया ने बताया कि बांग्लादेश के कुल 64 जिलों में से 11 में बाढ़ के कारण लगभग 44 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
बाढ़ और भूस्खलन से व्यापक नुकसान पहुंचा
रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशियाई देश में बाढ़ के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं. भारी मौसमी वर्षा तथा भारतीय सीमा पार पहाड़ियों से पानी के प्रवाह के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से देश के बड़े हिस्से में मकानों, फसलों, सड़कों और राजमार्गों को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
200,000 लोगों ने राहत केंद्रों पर शरण ली
राहत और बचाव के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर करीब 200,000 लोगों ने शरण ली है. अधिकारियों ने बचाव अभियान चलाने और राहत सामग्री वितरित करने के लिए आपदा प्रतिक्रिया बलों की टीमों को इन केंद्रों पर भेजा है.
बांग्लादेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश रुक गई और ढाका में मौसम अधिकारियों ने कहा कि कुछ इलाकों में पानी घटने लगा है लेकिन बाढ़ कई दिनों तक खत्म नहीं होगी.
बांग्लादेश के पूर्वी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही
ढाका स्थित एकोन टीवी ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में सात और लोगों की मौत हो गई. इससे पहले, भारत से नीचे की ओर बाढ़ के पानी में चार लोगों की मौत की खबर आई थी, और देश के पूर्वी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी.
30 लाख लोगों का जीवन अस्त वयस्त हो गया
बांग्लादेशी गैर-सरकारी संगठन बीआरएसी ने एक बयान में कहा कि तेज़ी से बढ़ते पानी ने कृषि भूमि के विशाल क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है. क्षेत्रों के जलमग्न होने से आजीविका, घर और फसलें नष्ट हो गई हैं. इससे लगभग 30 लाख लोगों का जीवन अस्त वयस्त हो गया है. बीआरएसी ने कहा कि कई लोग बिजली, भोजन या पानी के बिना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अन्य मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि 170 मिलियन की आबादी वाले डेल्टा राष्ट्र में 4.5 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं.
भोजन, नकदी, पानी और दवाइयां जुटाई गईं
कई चैरिटी समूहों की मदद से एक छात्र समूह देश की राजधानी में ढाका विश्वविद्यालय में सूखा भोजन, नकदी, पानी और दवाइयां एकत्र कर रहा है. ढाका स्थित द बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी जिले कमिला में गोमती नदी में बाढ़ सुरक्षा तटबंध पर नई दरारें आने से गुरुवार आधी रात से करीब 100 निचले गांवों में पानी भर गया. नोआखली, फेनी और चटगांव सहित अन्य जिले भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
कई जगहों पर स्थिति और खराब होने की आशंका
बीआरएसी के जलवायु परिवर्तन, शहरी विकास और आपदा जोखिम प्रबंधन के निदेशक लियाकत अली ने कहा कि यह बांग्लादेश में तीन दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ थी. उन्होंने कहा, “पूरे गांव, उनमें रहने वाले सभी परिवार और उनका सब कुछ – घर, मवेशी, खेत, मछली पालन बह गए हैं. लोगों के पास कुछ भी बचाने का समय नहीं था. देश भर में लोग फंसे हुए हैं और हमें उम्मीद है कि बारिश जारी रहने के कारण कई जगहों पर स्थिति और खराब हो जाएगी.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.