मुहम्मद युनूस. (फाइल फोटो)
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने सोमवार (16 दिसंबर) को एक टीवी संबोधन में कहा कि बांग्लादेश 2025 के अंत में या 2026 की पहली छमाही में संसदीय चुनाव कराने की योजना बना रहा है. चुनावों के रोडमैप के बारे में जानकारी देते हुए यूनुस ने कहा कि चुनावों की समयसीमा चुनाव सुधार आयोग की सिफारिशों पर निर्भर करती है, लेकिन 2025 के अंत तक चुनाव कराना संभव होगा.
मीडिया खबरों के अनुसार, विजय दिवस पर एक टीवी संबोधन में यूनुस ने कहा, “अगर राजनीतिक आम सहमति यह तय करती है कि हमें न्यूनतम सुधारों और एक सटीक मतदाता सूची के साथ चुनाव पूरा करना है और मैं फिर से कहता हूं, ‘करना ही होगा’, तो 2025 के अंत तक चुनाव कराना संभव हो सकता है.”
15 वर्षों से वोटर लिस्ट का सत्यापन नहीं हुआ
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को आवश्यक सिफारिशों को लागू करने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. चुनाव कराने की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए यूनुस ने कहा कि अगर मतदाता सूची समय पर तैयार की जाती है तो बांग्लादेश 2025 के अंत तक चुनाव करा सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि व्यापक सुधारों को ध्यान में रखा जाता है तो 2026 की पहली छमाही तक चुनाव हो जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूनुस ने कहा, “इस बार यह कार्य अधिक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि मतदाताओं ने पिछले तीन चुनावों में भाग नहीं लिया था और मतदाता सूची का 15 वर्षों से अधिक समय से सत्यापन नहीं किया गया है.”
इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी, जब अवामी लीग की नेता शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था और सिविल सेवा नौकरियों में कोटा खत्म करने के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच वह देश छोड़कर भारत चली गई थीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.