फोटो-जियो टीवी
Peshawar Blast: पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस धमाके में कम से कम 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं. डॉन अखबार की खबर के अनुसार, करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइंस क्षेत्र के समीप जब जोहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब यह विस्फोट हुआ.
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के आयुक्त रियाज महसूद ने हताहतों की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर की पुलिस लाइंस में स्थित मस्जिद के अंदर बचाव अभियान चल रहा है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरे शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
इस बीच, लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने डॉन न्यूज को बताया कि घायलों को अभी भी चिकित्सा सुविधा में लाया जा रहा है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद के अंदर पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के जवान फिलहाल मौजूद थे. इसमें कहा गया है कि धमाके से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया था और माना जा रहा है कि इसके नीचे कई लोग फंसे हुए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट आत्मघाती बम विस्फोट के कारण हुआ था या यदि बम मस्जिद के अंदर लगाया गया था. अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
डॉन न्यूज ने बताया कि एक बयान में, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि घटना के पीछे हमलावरों का ‘इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है.’ “आतंकवादी उन लोगों को निशाना बनाकर डर पैदा करना चाहते हैं जो पाकिस्तान की रक्षा करने का कर्तव्य निभाते हैं. आतंकवाद के खतरे के खिलाफ पूरा देश एकजुट है.”
प्रीमियर ने यह भी कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुकाबला करने के लिए एक व्यापक रणनीति अपनाई जाएगी और संघीय सरकार प्रांतों को उनकी आतंकवाद विरोधी क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी. साथ ही हमले की निंदा करते हुए, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि स्थानीय और आम चुनावों से पहले आतंकवादी घटनाएं सार्थक थीं.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर कहा कि यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को ठीक से सुसज्जित करें.
Strongly condemn the terrorist suicide attack in police lines mosque Peshawar during prayers. My prayers & condolences go to victims families. It is imperative we improve our intelligence gathering & properly equip our police forces to combat the growing threat of terrorism.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 30, 2023
हमले के मद्देनजर, इस्लामाबाद के महानिरीक्षक अकबर नासिर खान ने राजधानी में ‘सुरक्षा हाई-अलर्ट’ लगाने के निर्देश जारी किए. पुलिस ने कहा कि शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ‘सुरक्षित शहर’ प्रणाली के माध्यम से निगरानी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि स्नाइपर्स को ‘महत्वपूर्ण बिंदुओं और इमारतों’ पर रखा गया है और पुलिस को थर्मल इमेजिंग सुविधाएं प्रदान की गई हैं.
Pakistan | At least 50 people were injured when a “suicide attacker” blew himself up in a mosque located in Peshawar's Police Lines area during prayers: Geo News
— ANI (@ANI) January 30, 2023
ये भी पढ़ें: Pakistan: क्वेटा से कराची जा रही तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, 40 लोगों की दर्दनाक मौत
4 मार्च, 2022 को पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 63 लोग मारे गए और 196 अन्य घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान इकाई (आईएस-के) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.