Bharat Express

Oxford University Press ने Brain Rot को चुना Word of the Year, मोबाइल स्क्रॉल करते हैं तो जान लें मतलब

ऑक्सफोर्ड के लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने छह शब्दों को शॉर्टलिस्ट किया. ये शब्द इस साल लोगों के मूड और बातचीत को दर्शाते हैं. इसके बाद, पब्लिक वोटिंग के जरिए “ब्रेन रॉट” को विजेता चुना गया.

प्रतीकात्मक चित्र- Pixabay

Word of the Year: क्या आप भी सोशल मीडिया पर घंटों बिना वजह स्क्रॉल करते रहते हैं? मीम्स देखते-देखते आपका मन नहीं भरता? अगर हां, तो हो सकता है कि आप “ब्रेन रॉट” (Brain Rot) का सामना कर रहे हो. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) ने “ब्रेन रॉट” को 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है.

क्या है ब्रेन रॉट का मतलब

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के अनुसार, “ब्रेन रॉट” का मतलब है किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति का खराब होना. यह खासकर तब होता है जब कोई व्यक्ति ज्यादा समय तक बेकार या आसान सामग्री (आज के समय में ऑनलाइन कंटेंट) देखता रहता है. लोग इस शब्द का उपयोग सोशल मीडिया पर “लो क्वालिटी वाले ऑनलाइन कंटेंट” के बहुत ज्यादा उपयोग पर चिंता जताने के लिए कर रहे हैं.

चुना गया वर्ड ऑफ द ईयर

ऑक्सफोर्ड के लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने छह शब्दों को शॉर्टलिस्ट किया. ये शब्द इस साल लोगों के मूड और बातचीत को दर्शाते हैं. इसके बाद, पब्लिक वोटिंग के जरिए “ब्रेन रॉट” को विजेता चुना गया. विशेषज्ञों ने वोटिंग के साथ-साथ लोगों के सुझाव और लैंग्वेज डेटा को भी ध्यान में रखा.

OUP ने बताया कि 2023 की तुलना में “ब्रेन रॉट” शब्द का उपयोग 230% बढ़ा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ये शब्द तेजी से पॉपुलर हुआ. यह शब्द अब पत्रकारिता में भी जगह बना चुका है.

कौन करता है इसका इस्तेमाल

यह शब्द सबसे पहले सोशल मीडिया पर Gen Z और Gen Alpha के बीच लोकप्रिय हुआ, लेकिन अब इसे आमतौर पर सोशल मीडिया पर मिलने वाले बेकार कंटेंट को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. “ब्रेन रॉट” वर्चुअल दुनिया के खतरों में से एक को दिखाता है और यह बताता है कि हम अपने फ्री टाइम का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: साल 2024 में ये शब्द बना ‘Word Of The Year’, यहां जानें नाम और इसका मतलब


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read