कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो. (फोटो: IANS)
कनाडा सरकार (Canadian Govt) अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जारी किए जाने वाले स्टडी परमिटों (Study Permit) की संख्या को कम करने के लिए और कदम उठा रही है. साथ ही विदेशी श्रमिकों के लिए वर्क परमिट (Work Permit) के लिए पात्रता मानदंड को भी कड़ा कर रही है.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा, ‘हम इस साल 35% कम अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अध्ययन के लिए परमिट दे रहे हैं और अगले साल यह संख्या 10% और कम हो जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘आव्रजन (Immigration) हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक लाभ है, लेकिन जब बुरे लोग सिस्टम का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम उन पर कार्रवाई करते हैं.’
We’re granting 35% fewer international student permits this year. And next year, that number’s going down by another 10%.
Immigration is an advantage for our economy — but when bad actors abuse the system and take advantage of students, we crack down.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 18, 2024
इन कदमों का उद्देश्य
सरकार के इन उपायों का उद्देश्य कनाडा में अस्थायी निवासियों की संख्या को कम करना है, यह कदम ट्रूडो की लिबरल सरकार पर बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच उठाया गया है.
वर्तमान में जनमत सर्वेक्षणों में पिछड़ रही और उपचुनाव में महत्वपूर्ण हार से जूझ रही सरकार ने आव्रजन और अस्थायी निवास को प्रमुख राजनीतिक मुद्दों के रूप में सुर्खियों में रखा है, खासकर तब जब संघीय चुनाव अक्टूबर 2025 से पहले होने की उम्मीद है.
स्टडी परमिट की संख्या और कम होगी
सरकार ने घोषणा की है कि वह 2025 तक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जारी किए जाने वाले स्टडी परमिटों की संख्या को घटाकर 4,37,000 कर देगी. यह 2023 में दिए गए 5,09,390 परमिटों की तुलना में बहुत बड़ी कमी है. अकेले 2024 के पहले सात महीनों में कनाडा ने 1,75,920 स्टडी परमिट जारी किए हैं.
आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि हर कोई जो कनाडा आना चाहता है, वह नहीं आ पाएगा – ठीक उसी तरह जैसे हर कोई जो कनाडा में रहना चाहता है, वह नहीं आ पाएगा.’ उन्होंने इसके साथ ही ट्रूडो सरकार की सख्त निवास और वीजा नीतियों को लागू करने की मंशा का हवाला दिया.
ट्रूडो प्रशासन ने पहले ही अस्थायी निवासियों की संख्या को कनाडा की कुल आबादी के 5% तक कम करने की प्रतिबद्धता जताई है, जो अप्रैल तक 6.8% थी. अगस्त तक मुद्रास्फीति बैंक ऑफ कनाडा के 2% वार्षिक लक्ष्य तक धीमी हो गई है, लेकिन जनता प्रवासियों को आर्थिक संघर्षों से जोड़ना जारी रखती है.
-भारत एक्सप्रेस